BAN vs AFG: एशिया कप में आज बांग्लादेश से भिड़ेगा अफगानिस्तान, यहां देखें वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

अफगानिस्तान ने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत दी है. वहीं, बांग्लादेश इस मैच से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. यहां जाने दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 8:41 AM
an image

एशिया कप (Asia Cup 2022) में अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान टीम आज बांग्लादेश का सामना करेगी. यह मैच शारजाह में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जायेगा. अफगानिस्तान ने पहला मुकाबला जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत दी है. वहीं, बांग्लादेश इस मैच से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतकर अभियान का आगाज करना चाहेगी.

श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान ने दिखाया था दम

एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ अफगान टीम के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया. पहले ही ओवर में दो विकेट झटक कर अफगानी गेंदबाजों ने सबको चौंका दिया था. कप्तान मोहम्मद नबी की नेतृत्व वाली टीम बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में और मजबूत होना चाहेगी. वहीं बांग्लादेश टीम के सीनियार खिलाड़ियों और खासतौर पर बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.

Also Read: IND vs HK Asia Cup 2022: अगले मैच में हांगकांग का सामना करेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें लाइव
BAN vs AFG Asia Cup 2022: पिच रिपोर्ट

अफगानिस्तान – बांग्लादेश मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. हालांकि, पिछले साल इस पिच पर 180 से ऊपर का स्कोर देखा है. यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज को समान मदद प्रदान करती है. इस मैदान पर अबतक 25 T20I मैच खेले जा चुके हैं, और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 16 बार जीत हासिल की है, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 9 बार जीत दर्ज की है.

BAN vs AFG Asia Cup 2022: वेदर रिपोर्ट

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को शारजाह में रात का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. हवा की औसत गति 28 किमी/घंटा होगी, जबकि आर्द्रता 37 प्रतिशत रहने की उम्मीद है.

BAN vs AFG Asia Cup 2022: अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग XI

नजीबुल्लाह जदरान, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, करीम जनात.

BAN vs AFG Asia Cup 2022: बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI

मोहम्मद नईम, सब्बीर रहमान, अनामुल हक, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन, मोसादेक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, एबादोट हुसैन.

Exit mobile version