BAN vs ENG: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पहले टी20 में 6 विकेट से दी मात
Bangladesh vs England: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने गुरुवार को इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्डकप चैंपियन इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया है.
BAN vs ENG T20: नजमुल हुसैन शंटो के अर्धशतक और कप्तान शाकिब-अल-हसन के ऑलराउंड प्रदर्शन से बांग्लादेश ने गुरुवार को इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. बांग्लादेश की टीम ने टी20 वर्ल्डकप की चैंपियन इंग्लैंड को द्विपक्षीय सीरीज के पहले टी20 मैच में 6 विकेट से मात दी. इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए बांग्लादेश के सामने 157 रन का लक्ष्य रखा था. जिसे मेजबान टीम ने चार विकेट खोकर 12 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. इसी के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
बांग्लादेशी गेंदबाजों ने इंग्लैंड को किया पस्त
इंग्लैंड की टीम फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर है, जहां वनडे के बाद टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच गुरुवार को जहर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 156 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर ने 67 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान बटलर ने 4 चौके और 4 छक्के जड़े. उनके अलावा सिर्फ फिलिप शॉल्ट एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने 35 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी अन्य इंग्लिश बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. हसन महमूद ने बांग्लादेश के लिए 2 विकेट चटकाए. बाकि सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट चटकाये.
बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत
157 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, रोनी तालुकदार 21 रन बनाकर चौथे ओवर में आउट हुए. विकेट गिरे लेकिन रनों की गति कम नहीं हुई. नाजमुल हुसैन शंटो ने 30 गेंदों में 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं, कप्तान शाकिब अल हसन ने 24 गेंदों में महत्वपूर्ण 34 रन बनाकर टीम को विश्व विजेता इंग्लैंड टीम के खिलाफ एक यादगार जीत दिला दी. बांग्लादेश टीम के लिए ये ऐतिहासिक जीत थी. इंग्लैंड एक मजबूत टीम मानी जाती है और इंग्लैंड अभी टी20 वर्ल्डकप की चैंपियन भी है. बांग्लादेश की ये इंग्लैंड पर पहली जीत है, हालांकि, इससे पहले दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी20 मैच खेला गया था. मैच के बाद नजनुल हुसैन को प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.