दिल्ली में भारी प्रदूषण के बीच इस समय अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मैच खेला जा रहा है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
बांग्लादेश की टीम में एक बादलाव
वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी बांग्लादेश की टीम में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए एक बदलाव किया गया है. मुस्ताफिजुर रहमान की जगह तंजीद हसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. बांग्लादेश के लिए आज का मैच केवल अपनी लाज बचाने वाला है. इस समय बांग्लादेश की टीम 7 मैच खेलकर केवल एक मैच ही जीत पाई है. 6 मैच हारने के बाद बांग्लादेश के 2 अंक हैं और नेट रन रेट -1.446 है.
श्रीलंका की टीम में एक बदलाव
भारत के खिलाफ पिछले वर्ल्ड कप 2023 मैच में करारी शिकस्त झेलने वाले श्रीलंका ने भी दो बदलाव करते हुए दिमुथ करुणारत्ने और दुशान हेमंथा की जगह कुसाल परेरा और धनंजय डिसिल्वा को टीम में शामिल किया है.
Also Read: रविंद्र जडेजा ने ‘पंजा’ खोल रचा इतिहास, युवराज और अश्विन के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने
श्रीलंका की खराब शुरुआत
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में शोरफुल इस्लाम ने श्रीलंका को पहला झटका कुसल परेरा के रूप में दिया. परेरा 5 गेंदों का सामना कर एक चौके की मदद से केवल 4 रन ही बना पाए. जब श्रीलंका को पहला झटका लगा, उस समय टीम का स्कोर 5 रन था.
प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश : तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम.
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्षणा, दुशमंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.
क्या सेमीफाइनल में जगह बना सकता है श्रीलंका?
श्रीलंकाई टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद थोड़ी बची हुई है. अबतक श्रीलंकाई टीम ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो में जीत मिली है और 5 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका के फिलहाल 4 अंक हैं और नेट रन रेट -1.162 है. प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका इस समय 7वें नंबर पर बनी हुई है.
बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप से बाहर
बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप से सबसे पहले बाहर हुई. उसके बाद गत चैंपियन इंग्लैंड भी बाहर हो चुका है. दोनों टीमें टूर्नामेंट में अबतक केवल एक-एक मैच जीत पाईं हैं. इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है, तो बांग्लादेश की टीम 9वें नंबर पर है.