17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BAN VS SL: मैच से पहले जानें, अरुण जेटली स्टेडियम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

विश्व कप 2023 का 38वां मुकाबला बांग्लादेश बनाम श्रीलंका खेला जाना है. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाना है. अरुण जेटली स्टेडियम में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगी. दिन के समय आसमान में धूप खिली रहेगी. बारिश की संभावना नहीं है.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण के कारण श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सोमवार को होने वाले विश्व कप मैच पर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं और यह देखना होगा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाती है या मैच को. विश्व कप 2023 का 38वां मुकाबला बांग्लादेश बनाम श्रीलंका खेला जाना है. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाना है. बांग्लादेश इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट से अच्छी विदाई लेना चाहेगा. वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले को जीत के विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद कायम रखना चाहेगी. श्रीलंका विश्व कप में खेले गए अपने सात मुकाबलों में दो जीत और पांच हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर काबिज है. वहीं, बांग्लादेश सात मुकाबलों में से एक जीत के साथ नौवें स्थान पर है. बांग्लादेश इस विश्व कप से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है.

BAN VS SL: अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो, यहां की पिच सपाट होने के कारण पिच पर गेंद रुक कर आती है. इस वजह से स्पिनर्स को पिच की मदद मिलती है. इस स्टेडियम पर मौजूद काली मिट्टी की पिच पर बल्लेबाजों ने रन भी बरसाएं हैं. यहां चौकों-छक्कों की बरसात फिर से देखने को मिल सकती है. यहां पर अब तक 32 मैच खेले गए हैं उनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 16 बार और चेज करने वाली टीम 15 बार जीती है. यहां ओस की भी अहम भूमिका देखने को मिलती है.

BAN VS SL: अरुण जेटली स्टेडियम के मौसम का हाल

अरुण जेटली स्टेडियम में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगी. दिन के समय आसमान में धूप खिली रहेगी. बारिश की संभावना नहीं है. तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि आर्द्रता 47-63 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है. मैच के दौरान हवा की गति लगभग 5-6 किमी/घंटा होगी. वहां मौजूद दर्शक और खिलाड़ियों को गर्मी का एहसास हो सकता है.

Undefined
Ban vs sl: मैच से पहले जानें, अरुण जेटली स्टेडियम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें