ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शनिवार को अपने मुख्य ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आगामी एशिया कप, न्यूजीलैंड त्रिकोणीय श्रृंखला और टी-20 विश्व कप के लिए टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है. एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जायेगा और ऑस्ट्रेलिया अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप की मेजबानी करेगा. बीसीबी ने काफी हफ्तों की अनिश्चितता के बाद यह घोषणा की क्योंकि शाकिब को बोर्ड ने कहा था कि वह बांग्लादेश की ओर से खेलने या एक ‘सट्टेबाज कंपनी’ बेटविनर न्यूज से साझेदारी बनाये रखने में किसी एक का चयन करें.
शाकिब ने अंत में कंपनी से करार खत्म कर दिया. उन्हें मोमिनुल हक के हटने के बाद जून में टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. बीसीबी ने 27 अगस्त से खेले जाने वाले एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की. बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में कई बदलाव किये जिसमें लिटन दास को चोटों के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया. मध्यक्रम बल्लेबाज सबीर रहमान की टीम में वापसी हुई है जबकि मुश्फिकुर रहीम ने भी वापसी की है.
Also Read: बांग्लादेश क्रिकेट पर लगे बड़े पैमाने पर फिक्सिंग और भ्रष्टाचार के आरोप
टीम में शोरीफुल इस्लाम, मुनीम शहरियार और नजमुल हुसैन शांटो को जगह नहीं मिली. नुरूल हसन को भी ऊंगली में चोट के बावजूद टीम में रखा गया है और बीसीबी ने कहा कि उन्हें 21 अगस्त को उनसे अपडेट की उम्मीद है.
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, नुरूल हसन, तास्किन अहमद.