22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: बांग्लादेश ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप का आगाज, नीदरलैंड को चटाई धूल

बांग्लादेश ने सोमवार को होबार्ट में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में बांग्लादेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड को 9 रनों से मात दी. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सोमवार को बांग्लादेश ने ग्रुप 2 सुपर 12 के मुकाबले में नीदरलैंड को 9 रन से हरा दिया. होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाये. जबाव में नीदरलैंड की टीम 135 रन पर ही ऑलआउट हो गई. बता दें कि वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का यह पहला मुकाबला था जबकि नीदरलैंड ने सुपर-12 के लिए क्वालीफाई मैच खेला था.

बांग्लादेश ने की शानदार बल्लेबाजी

टॉस जीतकर नीदरलैंड ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शंटो और सौम्य सरकार ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े. सरकार को 14 के निजी स्कोर पर आउट करते हुए पॉल वैन मीकरन ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलायी. वहीं शंटो भी 25 रन बनाकर 47 के स्कोर पर चलते बने. इसके बाद लिटन दास 9 और शाकिब अल हसन 7 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन अफीफ होसैन 38 और मोसद्देक होसैन के नाबाद 20 रनों की बदौलत टीम ने सम्मानजनक स्कोर हासिल किया. नीदरलैंड की ओर से बास डी लीड और पॉल वैन मीकरन ने दो-दो सफलताएं हासिल की.


Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने लिया Virat Kohli का इंटरव्यू, देखें VIDEO
अहमद ने तोड़ी नीदरलैंड की कमर

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और बास डी लीड को बिना खाता खोले ही अहमद ने पवेलियन भेज दिया. नीदरलैंड की टीम महज 15 रन पर चार विकेट गंवा दिए. यहां से कॉलिन एकरमैन और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पारी को संभालने का काम किया और स्कोर को 59 तक ले गए. एडवर्ड्स 24 गेंदों में 16 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हुए. एकरमैन भी 17वें ओवर में 48 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. निचले क्रम में पॉल वैन मीकरन ने 24 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा पाए. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें