South Africa vs Bangladesh: बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका इतिहास रच डाला है. पहली बार बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अफ्रीका की धरती पर वनडे सीरीज पर कब्जा किया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज को बांग्लादेश ने 2-1 से जीत लिया. इसके साथ ही बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप सुपर लीग (World Cup Super League) में भी अपना दबदबा कायम कर लिया है.
वर्ल्ड कप सुपर लीग के प्वाइंट टेबल में बांग्लादेश टॉप पर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप सुपर लीग के प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर कब्जा कर लिया है. बांग्लादेश ने 18 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 12 में जीत और 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश के कुल 120 प्वाइंट हो गये हैं.
Also Read: India vs South Africa: शिखर धवन नहीं पढ़ते न्यूज पेपर, बताया वाइफ से तलाक के बाद कैसे खुद को संभाला
World Cup Super League प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान 10वें स्थान पर, न्यूजीलैंड टॉप 10 से बाहर
World Cup Super League प्वाइंट टेबल में जहां बांग्लादेश की टीम टॉप पर पहुंच गयी है, वहीं पाकिस्तान की टीम 10वें स्थान पर और न्यूजीलैंड की टीम टॉप 10 से बाहर हो गयी है. पाकिस्तान ने अबतक 9 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के कुल 40 प्वाइंट हैं. जबकि न्यूजीलैंड की टीम 30 अंक लेकर 12वें नंबर पर बनी हुई है. न्यूजीलैंड ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सभी में जीत मिली है.
World Cup Super League में कहां है भारत
World Cup Super League प्वाइंट टेबल में भारत तीसरे स्थान पर मौजूद है. भारत ने 12 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 8 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. भारत के 79 अंक हैं. नंबर दो पर इंग्लैंड की टीम है. जिसके कुल 95 प्वाइंट हैं.
भारत सहित टॉप की 7 टीमें 2023 वर्ल्ड कप के लिए करेंगी सीधे क्वालीफाई
भारत समेत टॉप की 7 टीमें वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी. जबकि 5 टीमों को क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे. वर्ल्ड कप सुपर लीग में 13 टीमों हिस्सा लिया है.