Tamim Iqbal ने 24 घंटे के भीतर ही वापस लिया संन्यास का फैसला, जानें यू-टर्न की वजह
Tamim Iqbal: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा करने के एक दिन बाद ही तमीम इकबाल ने अपने फैसले से यू-टर्न ले लिया. वह बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे.
Tamim Iqbal Withdraws Retirement Bangladesh: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने गुरुवार (6 जुलाई) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा की थी. लेकिन अब 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक तमीम ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के समझाने के बाद रिटायरमेंट वापस लिया है. तमीम ने हाल ही में शेख हसीना से मुलाकात की थी. लेकिन इसको लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
प्रधानमंत्री को ना कहना मेरे लिए मुश्किल था : तमीम इकबाल
‘क्रिकबज’ के मुताबिक तमीम ने कहा, ‘आज दोपहर प्रधानमंत्री ने अपने घर पर आमंत्रित किया था. उन्होंने मुझे फिर से खेलने के लिए कहा. इसलिए मैंने रिटायरमेंट का फैसला वापस ले लिया है.’ उन्होंने कहा कि ‘मै सभी को ना कह सकता हूं लेकिन प्रधानमंत्री को ना कहना मेरे लिए मुश्किल था.’ बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की अगुवाई कर रहे तमीम ने बुधवार को पहले मैच में बांग्लादेश को मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संन्यास की घोषणा की थी.
तमीम ने संन्यास लेते वक्त कही थी ये बात
इससे पहले तमीम इकबाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा की थी. तमीम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इमोशनल हो गए थे. वे आंसू नहीं रोक पाए थे. तमीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ‘संन्यास का फैसला अचानक नहीं लिया. मैं अपने परिवार से इसको लेकर बात कर रहा था. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की पूरी कोशिश की. मैं इसी समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करता हूं.’
Tamim Iqbal's emotional message after making the decision to retire from international cricket 🏏 pic.twitter.com/XmUtQHhRw8
— Sky Sports News (@SkySportsNews) July 7, 2023
तमीम इकबाल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
गौरतलब है कि तमीम इकबाल ने साल 2007 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू किया था. तमीम ने बांग्लादेश के लिए अब तक 241 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 8313 रन बनाए. तमीम टीम के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 14 शतक और 56 अर्धशतक लगाए हैं. वे टीम के लिए 78 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 1758 रन बनाए हैं. तमीम 70 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें 5134 रन बनाए हैं. उन्हें टेस्ट में दोहरा शतक भी लगाया. वे 10 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं.
Also Read: IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन हुआ बाहर