24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russell Domingo Resigns: बांग्लादेश के कोच ने दिया इस्तीफा, भारत से टेस्ट सीरीज हारने के बाद लिया फैसला

Russell Domingo Resigns: बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही इस्तीफा दे दिया. उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद यह फैसला लिया. बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हुई थी.

Bangladesh Russell Domingo Resign: भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के बाद बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कार्यकाल 2023 विश्व कप के बाद तक था, लेकिन भारत से मिली हार के बाद उन्होंने यह फैसला लिया. डोमिंगो सितंबर 2019 में स्टीव रोड्स को मुख्य कोच पद से हटाये जाने के बाद बांग्लादेश टीम से जुड़े थे. बता दें कि डोमिंगो की कोचिंग में बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हारी थी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जलाल यूनुस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद लिया फैसला

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट प्रमुख जलाल युनूस ने क्रिकबज को बताया, ‘डोमिंगो ने कल इस्तीफा दे दिया है जो तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है.’डोमिंगो के कार्यकाल में बांग्लादेश ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती और न्यूजीलैंड में पहला टेस्ट जीता. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी जीती. वहीं भारत के खिलाफ पहला टेस्ट 188 रन से हारने के बाद बांग्लादेश ने दूसरा टेस्ट तीन विकेट से गंवाया. जिसके बाद ही डोमिंगो ने अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही इस्तीफा दे दिया.


बोर्ड प्रमुख ने पहले ही दिये थे बदलाव के संकेत 

क्रिकबज के मुताबिक मीरपुर टेस्ट के बाद ही युनूस ने बदलाव के संकेत दिये थे कि वे डोमिंगो के प्रदर्शन को लेकर खुश नहीं है. उन्होंने कहा था, ‘हमें ऐसा कोच चाहिये जिसका टीम पर प्रभाव हो. हम जल्दी ही बदलाव करेंगे. हमें मजबूत टीम बनानी है. हमें कोच नहीं मेंटोर की जरूरत है.’ बांग्लादेश ने डोमिंगो की कोचिंग में घर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती, जबकि उन्होंने न्यूजीलैंड में अपनी टेस्ट जीत और दक्षिण अफ्रीका में वनडे जीत भी हासिल की. लेकिन बांग्लादेश को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले उसने वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी.

Also Read: IND vs SL Schedule: नये साल में श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए T20 और वनडे का पूरा शेड्यूल व टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें