Russell Domingo Resigns: बांग्लादेश के कोच ने दिया इस्तीफा, भारत से टेस्ट सीरीज हारने के बाद लिया फैसला
Russell Domingo Resigns: बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही इस्तीफा दे दिया. उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद यह फैसला लिया. बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हुई थी.
Bangladesh Russell Domingo Resign: भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के बाद बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कार्यकाल 2023 विश्व कप के बाद तक था, लेकिन भारत से मिली हार के बाद उन्होंने यह फैसला लिया. डोमिंगो सितंबर 2019 में स्टीव रोड्स को मुख्य कोच पद से हटाये जाने के बाद बांग्लादेश टीम से जुड़े थे. बता दें कि डोमिंगो की कोचिंग में बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हारी थी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जलाल यूनुस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद लिया फैसला
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट प्रमुख जलाल युनूस ने क्रिकबज को बताया, ‘डोमिंगो ने कल इस्तीफा दे दिया है जो तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है.’डोमिंगो के कार्यकाल में बांग्लादेश ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती और न्यूजीलैंड में पहला टेस्ट जीता. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी जीती. वहीं भारत के खिलाफ पहला टेस्ट 188 रन से हारने के बाद बांग्लादेश ने दूसरा टेस्ट तीन विकेट से गंवाया. जिसके बाद ही डोमिंगो ने अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही इस्तीफा दे दिया.
Russell Domingo has resigned as the head coach of Bangladesh. pic.twitter.com/6Hr4Lngxb4
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) December 28, 2022
बोर्ड प्रमुख ने पहले ही दिये थे बदलाव के संकेत
क्रिकबज के मुताबिक मीरपुर टेस्ट के बाद ही युनूस ने बदलाव के संकेत दिये थे कि वे डोमिंगो के प्रदर्शन को लेकर खुश नहीं है. उन्होंने कहा था, ‘हमें ऐसा कोच चाहिये जिसका टीम पर प्रभाव हो. हम जल्दी ही बदलाव करेंगे. हमें मजबूत टीम बनानी है. हमें कोच नहीं मेंटोर की जरूरत है.’ बांग्लादेश ने डोमिंगो की कोचिंग में घर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती, जबकि उन्होंने न्यूजीलैंड में अपनी टेस्ट जीत और दक्षिण अफ्रीका में वनडे जीत भी हासिल की. लेकिन बांग्लादेश को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले उसने वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी.