23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उठायेगा विवादास्पद अंपायरिंग का मुद्दा, विराट कोहली पर लगा रहा आरोप

विराट कोहली पर फर्जी फिल्डिंग का आरोप लगाकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इसकी शिकायत करने की योजना बना रहा है. इतना ही नहीं बोर्ड ने अंपायरिंग पर भी सवाल उठाया है और इसकी शिकायत उचित मंच पर करने की तैयारी में है. बांग्लादेश, भारत के खिलाफ हार को पचा नहीं पा रहा है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत बनाम बांग्लादेश सुपर 12 मैच ने बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन ने विराट कोहली पर ‘फर्जी फिल्डिंग’ का आरोप लगाकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन भी बारिश की रुकावट के बाद खेल फिर से शुरू होने से पहले अंपायरों के साथ गहन बातचीत करते नजर आये थे. अब, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कथित तौर पर ‘विवादास्पद अंपायरिंग’ मामले को ‘उचित मंच’ में उठाने का फैसला किया है.

विराट कोहली पर लगा रहे हैं आरोप

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में, बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष, जलाल यूनुस ने कहा कि शाकिब अल हसन ने अंपायरों के साथ ‘फर्जी फिल्डिंग’ का मामला भी उठाया लेकिन उसपर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि हमने इसके बारे में बात की है. आपने इसे टीवी में देखा है और सब कुछ आपके सामने हुआ है. नकली थ्रो के संबंध में हमने अंपायरों को सूचित किया था लेकिन जवाब में कहा गया कि उन्होंने इसे नोटिस नहीं किया.

Also Read: T20 World Cup 2022: विराट कोहली अपने नाम कर सकते हैं करियर का ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ 28 रन दूर
आउटफिल्ड गीली होने की भी की है शिकायत

जलाल ने यह भी कहा कि शाकिब ने अंपायरों से खेल थोड़ी देर से शुरू करने का अनुरोध किया था. क्योंकि बारिश के बाद आउटफील्ड अभी भी गीला था. लेकिन, उनके अनुरोध को ठुकरा दिया गया. जलाल ने कहा कि हम दूसरा मुद्दा यह उठायेंगे कि शाकिब ने गीले मैदान के बारे में बात की थी और उन्होंने कहा कि वह कुछ और समय ले सकते हैं और मैदान को सूखने के बाद खेल शुरू कर सकते हैं.

भारत ने बांग्लादेश को पांच रन से हराया

लेकिन, अंपायरों का फैसला अंतिम था और यही कारण है तर्क के लिए कोई जगह नहीं था. केवल एक ही फैसला था कि आप खेलेंगे या नहीं. जलाल ने अब पुष्टि की है कि बीसीबी उनकी चिंता को ‘उचित मंच पर’ उठाने का इरादा रखता है. उन्होंने कहा कि यह हमारे दिमाग में है ताकि हम इस मुद्दे को उचित मंच पर उठा सकें. बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पांच रन से हराकर सेमीफाइनल से लिए मजबूत दावेदारी पेश की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें