कीवी टीम की बैंड बजाने के बाद बांग्लादेश ने गाया- ‘हम होंगे कामयाब’, जीत का मनाया अनोखा जश्न

New Zealand vs Bangladesh: बांग्लादेश की टीम ने कीवी टीम को हराने के बाद जीत का शानदार जश्न मनाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2022 1:21 PM

New Zealand vs Bangladesh: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में बांग्लादेश ने अपनी पहली जीत दर्ज की है. बांग्लादेश की टीम ने अपनी पहली जीत का आगाज टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को उनके घर में मात देकर की है. बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की और इस जीत के साथ ही उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग भी लगाई है. बांग्लादेश ने पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 में जगह बना ली है. वहीं इस शानदार जीत का जश्न भी बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बेहद शानदार तरीके से मनाया.

बांग्लादेश की टीम ने कीवी टीम को हराने के बाद जीत का शानदार जश्न मनाया. बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रुम में हम होंगे कामयाब गाकर जीत का जश्न मनाया. पूरी टीम ने एक साथ मिलकर इस गाने को गाया और जश्न मनाया. जीत के इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. वहीं बांग्लादेशी कप्तान मोमिनुल हक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया. उन्होंने कहा कि यह टीम वर्क था। हर कोई मैच जीतने के लिए बेताब था. खिलाड़ियों ने तीनों विभागों (बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग) में बखूबी प्रदर्शन किया. हालांकि, हमारी जीतने में गेंदबाजों का योगदान अहम रहा.

Also Read: आज ही खेला गया था क्रिकेट इतिहास का पहला वनडे मैच, जानिए उस समय कहां थे दिग्गज भारतीय क्रिकेटर

बांग्लादेश की ओर से इबादत हुसैन ने 46 रन देकर छह विकेट हासिल किए. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. मैच की बात करे तो बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को उसकी दूसरी पारी में 169 रन पर समेट दिया और दूसरी पारी में जीत के लिए 40 रन के टारगेट को उसने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. वहीं कीवी टीम पहली पारी में 328 रन बना सकी थी. जवाब में बांग्लादेश ने 458 रन बनाए और 130 रन की बढ़त बना ली. पांचवे दिन का खेल शुरु होने के बाद कीवी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सके.

Next Article

Exit mobile version