24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tamim Iqbal: इस स्टार क्रिकेटर ने टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा, वेस्टइंडीज को हराने के बाद लिया फैसला

तमीम इकबाल की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया. बांग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज की धरती पर जाकर मेजबान टीम का सुपड़ा साफ किया.

बांग्लादेश की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. यह फैसला उन्होंने वेस्टइंडीज सीरीज जीतने के बाद लिया. तमीम ने अपने फेसबुक पेज पर एक छोटा मैसेज किया और अपने फैन्स को बताया कि वो टी20 क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं.

आज से समझें कि मैंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया

तमीम ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, आज से ही समझें कि मैंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास ले लिया है. सभी को धन्यवाद.

Also Read: BAN vs SL : तमीम इकबाल पर आईसीसी लगाया भारी जुर्माना, श्रीलंका के खिलाफ मैच में दी थी गाली

तमीम इकबाल की कप्तानी में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराया

तमीम इकबाल की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया. बांग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज की धरती पर जाकर मेजबान टीम का सुपड़ा साफ किया. जिसमें तमीम इकबाल ने शानदार पारी खेली और तीन मैचों की तीन पारियों में 117 रन बनाये.

लंबे समय से टी20 फॉर्मेट से दूर हैं तमीम

तमीम इकबाल ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला मार्च 2020 में खेला था. तमीम ने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 24.08 की औसत से 1758 रन बनाए. जनवरी में तमीम ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से छह महीने का ब्रेक लिया था और इस दौरान घरेलू टूर्नामेंट में भी नहीं खेले. तमीम बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में शामिल रहे.

तमीम इकबाल का क्रिकेट करियर

तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए अबतक 69 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 10 शतक, एक दोहरे शतक और 31 अर्धशतकों की मदद से 5082 रन बनाये. जबकि वनडे में 14 शतक और 53 अर्धशतक की मदद से 7943 रन बनाये. जबकि टी20 में एक शतक और 7 अर्धशतक की मदद से कुल 1758 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें