13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bangladesh Protests: बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेट कप्तान के घर को आंदोलनकारियों ने फूंका, धू-धूकर जला मकान

Bangladesh Protests: बांग्लादेश में चल रहा आरक्षण के विरोध में आम लोगों का प्रदर्शन शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच खबर निकल के सामने आ रही है कि बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेट कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर में तोड़-फोड़ हुई है.

Bangladesh Protests: बांग्लादेश में चल रहा आरक्षण के विरोध में आम लोगों का प्रदर्शन शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीते सोमवार को परिस्थितियों को बिगड़ता देख बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गई. जिसके बाद देश में तख्तापलट हो गया है. जिसके बाद से बांग्लादेश से कई लूटपाट और तोड़फोड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी बीच खबर निकल के सामने आ रही है कि बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेट कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर में तोड़-फोड़ हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, पूर्व क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा भी शेख हसीना की पार्टी, अवामी लीग से सांसद चुने गए थे. मशरफे मुर्तजा के घर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मुर्तजा के घर को आग के हवाले कर दिया है. आग लगाए जाने से पहले घर में तोड़फोड़ की गई और लूटपाट का मामला भी सामने आया है.

Bangladesh Protests: शेख हसीना के करीबी हैं मशरफे मुर्तजा!

मशरफे मुर्तजा को बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना का बहुत करीबी माना जाता है. बता दें, मशरफे मुर्तजा बांग्लादेश में नरैल-2 निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. मुर्तजा इसी साल लगातार दूसरी बार नरैल-2 सीट से सांसद चुने गए थे. मशरफे मुर्तजा के घर में आग लगाने के अलावा हिंसक तत्वों ने जिले में स्थित आवामी लीग के कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया है. वहीं जिले में पार्टी के प्रेसिडेंट सुभाष चंद्र बोस के घर में तोड़फोड़ की गई है. नारायणगंज-4 निर्वाचन क्षेत्र और आवामी पार्टी से जुड़े कई नेताओं के घरों में लूटपाट और तोड़फोड़ की खबर है. दूसरी ओर शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद उनके सरकारी आवास में लूटपाट, तोड़फोड़ की गई है. मामले की गंभीरता इतनी है कि हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा को ध्वस्त कर दिया गया है.

Bangladesh Protests: चीफ जस्टिस के घर में लूटपाट

ढाका में बांग्लादेश के चीफ जस्टिस के घर में प्रदर्शनकारियों के द्वारा लूटपाट की गई. बांग्लादेश की पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, सड़कों पर कोई पुलिस नहीं है. यहां तक ​​कि बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड के जवानों को भी वापस बुला लिया गया है और वे ड्यूटी पर नहीं हैं. बांग्लादेश की सड़कों पर केवल सेना के जवान ही तैनात हैं, लेकिन उनकी तादाद कम है.

Bangladesh Protests: बांग्लादेश के लिए 20 साल खेले क्रिकेट

मशरफे मुर्तजा ने बांग्लादेश के लिए 20 साल क्रिकेट खेला और लंबे समय तक कप्तान भी रहे. अपने ऐतिहासिक करियर में उन्होंने 36 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उनके नाम 78 विकेट और 797 रन हैं. 220 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 270 विकेट हैं और एक बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने 1,787 रन बनाए हैं. अपने 54 मैचों के टी20 करियर में उन्होंने 42 विकेट और 377 रन बनाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें