Loading election data...

क्या विराट कोहली को शतक बनाने से रोकने के लिए बांग्लादेशी स्पिनर ने फेंका था वाइड बाॅल? शांतो ने बताया सच

विराट कोहली ने अपना कल का शतक अंतिम गेंद पर पूरा किया. इससे पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी ने वाइड बाॅल फेंका था. इस वाइड गेंद पर प्रशंसकों ने सवाल उठाए और कहा कि बांग्लादेशी स्पिनर नासुम अहमद ने जानकर वाइड गेंद फेंका था, ताकि कोहली अपना शतक ना बना पाएं.

By Rajneesh Anand | October 20, 2023 3:29 PM
an image

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में विराट कोहली ने अपना एकदिवसीय क्रिकेट करियर का 48 शतक जड़ा. इस शतक को जड़कर वे अब सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकाॅर्ड से महज एक शतक पीछे हैं. विराट कोहली ने अपना कल का शतक अंतिम गेंद पर पूरा किया. इससे पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी ने वाइड बाॅल फेंका था. इस वाइड गेंद पर प्रशंसकों ने सवाल उठाए और कहा कि बांग्लादेशी स्पिनर नासुम अहमद ने जानकर वाइड गेंद फेंका था, ताकि कोहली अपना शतक ना बना पाएं. इसपर बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने सफाई दिया है और कहा है कि हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था. कोई गेंदबाज जान बूझकर वाइड नहीं डालता.

विराट कोहली ने छक्का जड़कर बनाया 48वां शतक

भारत-बांग्लादेश के मैच में जिस समय वाइड गेंद फेंकी गई थी उस वक्त कोहली 97 रन पर खेल रहे थे और मैच के नौ ओवर बाकी थे, जबकि भारत को 257 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए सिर्फ दो रन की जरूरत थी. अहमद ने उस समय लेग साइड के बाहर गेंद डाली जिसे मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने वाइड करार नहीं दिया था. कोहली ने 42वें ओवर में डीप मिडविकेट पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया और भारत को जीत दिलाई .

विराट कोहली लगा चुके हैं 77 शतक

सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले खिलाड़ी है जिन्होंने ‘शतकों का शतक’ लगाया है . अभी भी उनके इस रिकाॅर्ड के आसपास कोई खिलाड़ी नजर आ रहा है तो वे हैं विराट कोहली. विराट कोहली ने अपने करियर में 77 शतक लगाएं हैं. उनके बाद रिकी पोंटिंग का नाम है जिन्होंने अपने करियर में 71 शतक लगाए हैं. चौथे नंबर पर कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने अपने करियर में 63 और पांचवें नंबर पर जैक कैलिस हैं, जिन्होंने 62 शतक जड़ा है. विराट कोहली के अलावा इस लिस्ट के सभी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं, इसलिए सचिन तेंदुलकर का रिकाॅर्ड टूटना भी आसान नहीं है.

Also Read: AUS vs PAK LIVE : ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर ने जड़ा पचासा – AUS 128/0 (15)

Exit mobile version