11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023 से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये धाकड़ बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर

Litton Das: बांग्लादेश को एशिया कप शुरू होने से ठीक पहले ही बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख ओपनर और विकेटकीपर लिटन दास वायरल बुखार के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम ने नए खिलाड़ी को शामिल किया है.

Litton Das Ruled Out Of Asia Cup 2023: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 की शुरुआत से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास एशिया कप से बाहर हो गए हैं. लिटन दास वायरल फीवर से जूझ रहे हैं. वे इसी वजह से अभी तक टीम से नहीं जुड़ सके हैं. लिटन पहले मैच के लिए अभी तक श्रीलंका भी नहीं पहुंच सके हैं. इसी वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश की टीम गुरुवार, 31 अगस्त को पल्लेकेले में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. उनकी जगह टीम ने नए खिलाड़ी को शामिल किया है.

लिटन दास एशिया कप से हुए बाहर

लिटन दास बांग्लादेश के एक प्रमुख खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक खेले 72 वनडे मैचों में 2213 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. लिटन का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 176 रन रहा है. वे एशिया कप से ठीक पहले वायरल बुखार की चपेट में आ गए है और अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं. इसी वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के राष्ट्रीय चयन पैनल ने लिटन दास की जगह 30 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज अनामुल हक बिजॉय को स्क्वॉड में शामिल किया है.

अनामुल हक को टीम किया गया शामिल

बांग्लादेश ने लिटन की गैरमौजूदगी में अनामुल हक को टीम में जगह दी है. विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल ने अब तक 44 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 1254 रन बनाए हैं. वे 3 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 120 रन रहा है. अनामुल ने 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 445 रन बनाए हैं. उन्होंने टीम के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था. इसके बाद से वे बाहर चल रहे थे. लेकिन अब कमबैक का शानदार मौका मिला है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा, ‘वह (अनामुल) घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हमने बांग्लादेश टाइगर्स कार्यक्रम से उन पर अपनी नजरें बनाई हुईं थी. उनके बारे में हम हमेशा विचार कर रहे थे.’

एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश की अपडेटेड टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन, नईम शेख , शमीम हुसैन, तंज़ीद हसन तमीम, तंजीम हसन साकिब, अनामुल हक बिजॉय

Also Read: Asia Cup 2023: पाकिस्तान और नेपाल के बीच भिड़ंत के साथ आज एशिया कप का आगाज, जानें कब और कहां देखें मैच

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें