Loading election data...

Bangladesh Violence: प्रदर्शन का असर क्रिकेट पर, ICC के इस बड़े इवेंट की मेजबानी से धोना पड़ सकता है हाथ

ICC Women's T20 World Cup 2024 का आधिकारिक मेजबान बांग्लादेश है. लेकिन इस समय बांग्लादेश में जो हिंसा भड़की है और वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा है. ऐसे में इस मेजबानी से बांग्लादेश को हाथ धोना पड़ सकता है. आईसीसी पूरे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है.

By AmleshNandan Sinha | August 5, 2024 9:48 PM

Bangladesh Violence: बांग्लादेश हिंसक प्रदर्शन की आग में जल रहा है. प्रदर्शनकारी इतने आक्रामक हो गए है कि वहां की प्रधानमंत्री शेह हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा. बांग्लादेश में चल रही उथल-पुथल और प्रधानमंत्री के इस्तीफे के कारण 3-20 अक्टूबर 2024 को होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी खतरे में पड़ सकती है. टूर्नामेंट शुरू होने में दो महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर बांग्लादेश में अशांति जारी रही तो इस आयोजन को किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा सकता है. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस मामले पर अब तक कुछ भी नहीं कहा है.

बांग्लादेश की घटना पर बारीकी से नजर रख रहा है आईसीसी

कई रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी बांग्लादेश में हो रहे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है. आईसीसी के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि आईसीसी, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB), उनकी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे अपने स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों के साथ समन्वय बनाकर घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रही है. हमारी प्राथमिकता सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा और भलाई है. पिछले महीने कोलंबो में हुए आईसीसी वार्षिक सम्मेलन के दौरान, कुछ सदस्य देशों ने सरकारी नौकरियों में कोटा प्रणाली को लेकर बांग्लादेश में अशांति का मुद्दा उठाया था. लेकिन यह मुद्दा चार दिवसीय सम्मेलन के एजेंडे में नहीं था, इसलिए इस पर औपचारिक रूप से चर्चा नहीं हो सकी.

Paris Olympics 2024: ‘लक्ष्य’ से चूके सेन, ब्रॉन्ज मेडल मैच में मिली हार

IND vs SL: रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, बनाया नया रिकॉर्ड

महिला टी20 वर्ल्ड कप का आधिकारिक मेजबान है बांग्लादेश

2024 महिला टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम तय है. 18 दिनों में 10 टीमें दो स्थानों – ढाका में शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सिलहट में सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 मैच खेलेंगी. 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 10 अभ्यास मैच खेले जाएंगे, जो सभी ढाका के बीकेएसपी में खेले जाएंगे. मई में आईसीसी ने ढाका में महिला टी20 विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसमें हसीना भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना के साथ मौजूद थीं.

भारत का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से

भारत ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ है. जबकि ग्रुप बी में मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड शामिल हैं. बांग्लादेश को 2014 में आखिरी बार टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला था. 2023 विश्व कप की उपविजेता दक्षिण अफ्रीका महिला टी20 विश्व कप के शुरुआती मैच में इंग्लैंड से खेलेगी. इसके बाद मेजबान बांग्लादेश का सामना ढाका में शाम के मैच में स्कॉटलैंड से होगा. भारत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

Sports Trending Video

Next Article

Exit mobile version