बांग्लादेश के विकेट कीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को मिला खरीदार, अफरीदी ने रहीम के बल्ले पर लगाई इतनी कीमत
बंग्लादेश के विकेट कीपर बल्लेबाज मुशफिकुर के बल्ले को ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने उस बल्ले को 20 हजार डॉलर यानी 15 लाख रुपये में खरीदने का फैसला किया है, ताकि उससे कोविड-19 से लड़ने में मदद मिल सके
कुछ दिनों पहले बंग्लादेश के विकेट कीपर बल्लेबाज मुशफिकुर ने कोविड-19 से मदद के लिए श्रीलंका के खिलाफ बनाए गए दोहरा शतक में जिस बल्ले का इस्तमाल किया था उसे नीलाम करने का फैसला लिया था, अब वो खरीदार मिल चुका है, जी हां पाकिस्तान के ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने उस बल्ले को 20 हजार डॉलर यानी 15 लाख रुपये में खरीदने का फैसला किया है,
मुशफिकुर रहीम ने शाहिद अफरीदी द्वारा जारी किया गया वीडियो संदेश अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया जिसमें अफरीदी कह रहे हैं आप जो काम कर रहे हैं वो आजकल के रियल लाइफ के हीरो करते हैं, आप जो काम कर रहे हैं वो वहुत ही बढ़िया है. इसी महामारी के समय में हम सब लोगों को एक साथ आना चाहिए और एक दूसरे के लिए खड़े रहना चाहिए. बांग्लादेश के लोगों ने जो मुझे प्यार दिया है वो मैं कभी नहीं भूलूंगा. आप इसी तरह काम करते रहे हमारी दुआ आपके साथ है. मैं आपके क्रिकेट बैट को खरीद कर आपके सफर का हिस्सा बनना चाहते हूं. पूरा पाकिस्तान और शाहिद अफरीदी फाउंडेशन. अल्लाह ने चाहा तो ये महामारी से हम जल्द ही निजात पा लेंगे.
मुशफिकुर ने कहा, ‘शाहिद अफरीदी ने अपने संस्थान के लिए इस बल्ले को खरीदा है. खुद को गौरवान्वित और सम्मानित महसूस करता हूं कि उनके जैसा कोई व्यक्ति हमारे अच्छे काम से जुड़ रहा है.
आपको बता दें कि रहीम ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ ये पारी खेली थी. उन्होंने आगे कहा हमने नीलामी को निलंबित कर दिया था क्योंकि कुछ लोगों द्वारा धोखाधड़ी वाली बोली लगाई जा रही थी, जिसकी उम्मीद नहीं थी. शाहिद भाई ने यह खबर सुनने के बाद हमसे खुद संपर्क किया था.
उन्होंने 13 मई को हमें एक ऑफर लेटर भेजा जिसमें लिखा था कि वो नीलामी में रखा गया मेरा बल्ला 20 हजार डॉलर में खरीना चाहते हैं जो बांग्लादेश के मुताबिक 16.8 लाख टाका होता है. आपको बता दें कि बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने इस महामारी से लड़ने के लिए अपनी आधी सैलेरी दान करने का फैसला किया था. जिसमें कुल खिलाड़ी शामिल थे. इन 27 खिलाड़ियों ने अपने एक बयान में कहा था कि कोरोनावायरस महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है. कोरोनावायरस संक्रमण बांग्लादेश में भी बढ़ रहा है. हम क्रिकेटर लोगों से अपील कर रहे हैं कि इससे बचने के लिए जरूरी कदम उठाएं. हम सभी अपनी सैलरी का 50 फीसदी हिस्सा कोरोनावायरस के खिलाफ इस जंग में लगाएंगे. ‘ टैक्स हटाने के बाद यह रकम करीब 25 लाख टका होगी.