IND vs PAK: बशीर चाचा की खुल गई पोल, पत्नी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
ICC Cricket World Cup 2023 भारत के हाथों पाकिस्तान की करारी हार होने पर बशीर चाचा फूट-फूटकर रोने लगे. रोते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में उन्होंने कहा, ये तो नहीं चले, हम ही चले जाते हैं.
वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023 ) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सुपर फैन शिकागो चाचा उर्फ बशीर चाचा खासा चर्चा में हैं. पाकिस्तान टीम के भारत पहुंचने से लेकर भारत के हाथों करारी हार तक बशीर चाचा की कई खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच महेंद्र सिंह धोनी के जबरा फैन बशीर चाचा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. उनकी पत्नी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
बशीर चाचा का हैदराबाद से है खास नाता
वर्ल्ड कप 2023 देखने भारत आये बशीर चाचा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. उनका हैदराबाद से खास रिश्ता है. भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचने पर उन्होंने इस बात का खुलासा किया था. बशीर चाचा ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया था कि उनका हैदराबाद के साथ खास नाता है. उनकी पत्नी हैदराबाद की रहने वाली है. बशीर चाचा ने अपने लिए खास कुर्ता भी बनवाया है, जिसमें लिखा है- जिस देश में गंगा बहती है, उस देश की मेरी बीवी है.
पाकिस्तान की हार पर रो पड़े बशीर चाचा
भारत के हाथों पाकिस्तान की करारी हार होने पर बशीर चाचा फूट-फूटकर रोने लगे. रोते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में उन्होंने कहा, ये तो नहीं चले, हम ही चले जाते हैं. उन्होंने रोते हुए कहा, 150 में दो विकेट और 191 में पूरी टीम आउट हो जाती है.
बशीर चाचा ने पाकिस्तान टीम पर गुस्सा दिखाते हुए कहा, इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया है. उन्होंने भड़कते हुए कहा, घर जाओ यार, क्यों पाकिस्तान का नाम बदनाम कर रहे हो. हम इस उम्मीद से आते हैं कि पाकिस्तान को जीताएंगे. उन्होंने फिर से ब्लू जर्सी की बात दुहराते हुए कहा, हमेशा ब्लू टी-शर्ट देखते ही तुमलोगों को मौत आ जाती है.
नीली शर्ट देखते ही घबरा जाती है पाकिस्तानी टीम
बशीर चाचा ने इससे पहले पाकिस्तान की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैंने पाकिस्तान को हमेशा भारत के सामने घबराते हुए देखा है, लेकिन वे अन्य टीमों के खिलाफ अच्छा खेलते हैं. जब भी वे नीली जर्सी देखते हैं, तो घबरा जाते हैं. क्या कारण है मुझे नहीं मालूम.
भारत में पाकिस्तानी झंडा लहराने पर परेशानी में पड़े थे बशीर चाचा
पाकिस्तानी टीम 7 साल बाद जब भारत आए थे, तब टीम का स्वागत करते हुए हैदराबाद एयरपोर्ट पर बशीर चाचा में पाकिस्तानी झंडा लहराया था. लेकिन ऐसा करना उन्हें महंगा पड़ गया था और कथित रूप से सुरक्षाअधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था.
हालांकि बाद में हिरासत की बात बशीर चाचा से पूछी गई, तो उन्होंने हिरासत में लिए जाने वाली बात से साफ इनकार कर दिया था. उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने उनसे झंडा ले लिया था और बाद में जब टीम एयरपोर्ट से चली गई तो वापस कर दिया.
एमएस धोनी के जबरा फैन हैं बशीर चाचा
बशीर चाचा भारत-पाकिस्तान दोनों टीमों को सपोर्ट करते हैं. खास कर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के वो जबरा फैन हैं. धोनी से वो मिल भी चुके हैं. धोनी उन्हें अपना चश्मा गिफ्ट भी किया था. धोनी ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, तो उन्होंने कहा था कि अब वो भी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. अब वो कभी क्रिकेट नहीं देखेंगे. हालांकि बाद में उन्होंने फैसला बदल लिया.