भारत की गेंदबाजी और दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी में जंग आज
लगतार सात जीत के साथ आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम को इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के रूप में पहली कठिन चुनौती मिलने जा रही है और शीर्ष वे टीमों के बीच रविवार को फाइनल से पहले फाइनल माने जा रहे इस मुकाबले में 'बर्थडे ब्वॉय' विराट कोहली पर सभी की नजरें होंगी.
लगतार सात जीत के साथ आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम को इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के रूप में पहली कठिन चुनौती मिलने जा रही है और शीर्ष वे टीमों के बीच रविवार को फाइनल से पहले फाइनल माने जा रहे इस मुकाबले में ‘बर्थडे ब्वॉय’ विराट कोहली पर सभी की नजरें होंगी करीब 65000 की दर्शक क्षमता वाले ऐतिहासिक इडेन गार्डस पर होने वाला यह मैच भारत के लिए इस टूर्नामेंट की सबसे कठिन चुनौती है, चूंकि नीदरलैंड के खिलाफ एक मैच को छोड़ कर दक्षिण अफ्रीका ने छह मुकाबले जीते हैं, लेकिन भारत ने अभी तक एक चैंपियन की तरह खेल दिखाया है और सेमीफइनल में प्रवेश के बाद अंतिम दोनों लीग मैच में बड़ी जीत दर्ज करके उसके इरादे नंबर एक पर बने रहने के होंगे. दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बस एक जीत की जरूरत हैदक्षिण अफ्रीका के 12 अंक है और प्लस 2.290 का शानदार नरेट भी हैलिखा यहां हारने पर भी उसका अंतिम चार में रहना तय है. हालांकि जीत से सेमीफाइनल पक्का हो जायेगा. भारत भी सेमीफाइनल से पहले मनोवैज्ञानिक लाभ के लिए यह मैच जीतना चाहेगा.
भारत की गेंदबाजी के सामने 300 रन नहीं बना सकी है कोई टीम
विश्व कप में इसबार भारत की गेंदबाजी टॉप क्लास की रही हैभारतीय गेंदबाजी के सामने इस विश्व कप में कोई भी टीम 300 प्लस रन नहीं बना सकी है. भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर न्यूजीलैंड का हैजिन्होंने 273 रन बनाये थे. पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 55 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया थागेदबाजी की अगर बात करे तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दोनों पाव से कम की इकॉनमी रेट से क्रमश: 15 और 14 विकेट ले चुके है. स्पिनरों कुलदीप यादव 4.40 की औसत से 10 विकेट और स्वीट जडेजा 3.78 की औसत से नौ विकेटने बीच के ओवरों में अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है.
दक्षिण अफ्रीका की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी
इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने खुल कर अपनी बल्लेबाजी ताकत का प्रदर्शन किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस विश्व कप में अलग ही लय में नजर आ रहे हैं. वह अब तक 4 शतक जड़ चुके हैं और कुल 545 रन बनाये हैं. हेनरिक क्लासेन, रासी वान डेर डुसेन और एडेन मार्कराम भी अच्छी लय में हैं. दक्षिण अफ्रीकी टीम पांच बार 300 से ऊपर का स्कोर बना चुकी है.
रोहित के लिए पसंदीदा मैदान है इडेन
कोहली व रोहित सहित 1 भारतीय शीर्ष बल्लेबाज इस बार फॉर्म में चल रहे हैं. इसके अलावा इडेन कप्तान रोहित शर्मा का भी पसंदीदा है, जहां उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर 264 रन बनाया था.
भारतीय गेंदबाजों के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा : बावुमा
कोलकाता. शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय गेंदबाजों से मिलने वाली चुनौती से वाकिफ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने शनिवार को कहा कि उनके बल्लेबाजों को इडेन गार्डेस पर रविवार को होने वाले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. इस विश्व कप की शीर्ष दो टीमें लीग चरण में पहली बार आमने-सामने होंगी. बाबुमा ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमारी टीम में इडेन गार्डेस पर खेलने को लेकर काफी रोमांच है. इस मैदान का अपना इतिहास रहा है। और यहां भारत के खिलाफ खेलना रोचक होगा. हम भारत जैसी टीम के खिलाफ खुद को परखने को लेकर बेताब है. भारत के पास भारतीय हालात के लिए विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण है.