BBL: डेविड वॉर्नर का टूटा बल्ला, उनके ही सिर पर जा लगा, बाल-बाल बचे, देखें वीडियो

BBL: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर बीबीएल के एक मैच के दौरान गंभीर रूप से चोटिल होने से बच गए. खेल के दौरान उनका बल्ला टूट गया और उनके सिर के पिछले हिस्से से जोर से टकराया. इसका वीडियो वायरल है.

By AmleshNandan Sinha | January 11, 2025 12:21 AM

BBL: चल रहे बीबीएल में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बल्ला तोड़ प्रदर्शन किया है. पूर्व कप्तान वॉर्नर शुक्रवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) के दौरान एक अजीबोगरीब घटना में फंस गए. सिडनी थंडर और होबर्ट हरिकेंस के बीच मैच के दौरान वॉर्नर ने शॉट खेलते समय अपना बल्ला तोड़ दिया और बल्ला उनके ही सिर के पिछले हिस्से से जोर से टकराया. हालांकि हेलमेट पहले होने के कारण वॉर्नर को कोई गंभीर चोट नहीं लगी. इस घटना के बाद कमेंटेटर और सभी लोग हंसने लगे. खुद वॉर्नर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

इस घटना ने वॉर्नर को किया हैरान

तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ की गेंद का सामना करते हुए वॉर्नर ने मिड-विकेट की तरफ बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. गेंद के संपर्क में आने के तुरंत बाद बल्ला टूट गया. टूटा हुआ टुकड़ा वॉर्नर के सिर के पिछले हिस्से पर लगा, जिससे ऑस्ट्रेलिया का यह अनुभवी बल्लेबाज हैरान रह गया.इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. लोग वीडियो को जमकर शेयर और कमेंट कर रहे हैं.

देखें वीडियो…

यह भी पढ़ें…

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस भारतीय तेज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, लिखा भावुक पोस्ट

जडेजा ने न कराया होता हार्दिक को रन आउट, तो फैंस को अब तक नहीं चुभता पाकिस्तान से हार का दर्द, VIDEO

बिग बैश लीग के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस घटना की एक क्लिप शेयर की गई. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘डेविड वॉर्नर का बल्ला टूट गया और उन्होंने खुद के सिर पर मार लिया.’ इसी ओवर में मेरेडिथ ने शॉर्ट डिलीवरी पर सैम कोंस्टास को आउट किया. हाल ही में संपन्न बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सुर्खियों में आए ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी ने गेंद को कीपर के सिर के ऊपर से स्कूप करने की कोशिश की. वह शॉट लगाने में असफल रहे. गेंद उनके दस्तानों से टकराकर विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों में पहुंच गई.

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डेविड वॉर्नर इस बीबीएल सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. वह टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 45 से ज्यादा की औसत से अब तक 228 रन बनाए हैं. उनकी टीम सिडनी थंडर लीग स्टैंडिंग में भी शीर्ष पर बना हुआ है. उन्होंने सात मैचों में चार जीत दर्ज करके नौ अंक हासिल किए हैं.

Next Article

Exit mobile version