ऑस्ट्रेलिया में BBL मैच के दौरान हुआ हादसा, आग लगने से रोकना पड़ा मैच, दर्शकों में फैला डर
BBL: बिग बैश लीग के दौरान गाबा स्टेडियम में ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन के बीच मैच चल रहा था. इसी दौरान डीजे बूथ के पास आग लग गई. Fire Broke Out in DJ Booth in BBL Match.
BBL: ऑस्ट्रेलिया में इस समय टी20 क्रिकेट की बिग बैश लीग चल रही है. खिलाड़ियों के चौके छक्के लग रहे हैं. लेकिन इसी बीच इस लीग के 36वें मैच में एक हादसा होने से बच गया. ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन के बीच मैच में अचानक आग लग गई. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मैच को बीच में ही रोकना पड़ गया. मैदान पर मौजूद कर्मियों ने आनन फानन में तुरंत आग पर काबू करने का प्रयास किया. आग बुझने के बाद ही दोबारा खेल शुरू हो पाया. उत्कृष्ट व्यवस्था होने के बावजूद आग लगने की घटना से बीबीएल में यह बड़ी चूक सामने आई है.
हरिकेन्स चार ओवर के बाद 0-47 के स्कोर पर आगे बढ़ रहे थे, तभी डीजे बूथ में आग लगने के कारण खेल कई मिनट तक रुका रहा. डीजे बूथ में आग लगने के कारण दर्शकों को गाबा में खाली करना पड़ा. यह घटना गाबा में स्कोरबोर्ड के पास घटित हुई, जहां से म्यूजिक को प्ले और अनाउंसमेंट किया जाता है. जैसे ही आग लगने की घटना हुई कर्मचारियों ने आग बुझाने का असफल प्रयास किया, लेकिन सौभाग्य से इस अराजक घटना के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन दर्शकों के मन में जरूर डर बैठ गया. 10 मिनट तक खेल रोके जाने के बाद पुनः शुरू हुआ.
गिलक्रिस्ट और ब्रैड हैडिन ने जताई चिंता
कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा “अरे नहीं, डीजे, हम इस पर नज़र रखेंगे. ऐसा नहीं लगता कि यह किसी भी तरह से कम होने वाला है.” म्युजिक अभी भी चल रहा है. ओह नहीं, यह गंभीर हो सकता है. यह सिर्फ कार्यवाही को रोकना है. मुझे लगता है कि अंपायरों को इस बात की जानकारी है कि वहां क्या हो रहा है, इसलिए वे बस यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कुछ भी नियंत्रण से बाहर न हो जाए.” साथ ही कमेंट्री कर रहे ब्रैड हैडिन ने कहा, “आग के कारण खेल में देरी हुई, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा देखूंगा.” अंततः खेल पुनः शुरू हुआ और हरिकेन्स ने अपनी पारी पुनः शुरू की.
मैच में आखिरी गेंद का रोमांच
दोनों टीमों के बीच खेला मैच अंतिम गेंद के रोमांच तक पहुंचा. ब्रिसबेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन के शानदार 77 रनों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना दिए. उनके अलावा मैट रेनेशॉ ने 40 रनों का योगदान दिया. कप्तान नाथन एलिस ने 3 विकेट लिए . 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट की टीम के लिए ओपनर कैलेब ज्वेल और मिचेल ओवेन ने जबरदस्त साझेदारी की. दोनों ने 80 रन बनाए. लेकिन इसके बाद स्पेंसर जॉनसन ने हीट को वापसी करवाते हुए 3 विकेट निकाल दिए. अंतिम ओवर में होबार्ट को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे. 5 गेंदों पर होबार्ट ने 10 रन बनाए. मैथ्यू वेड ने ब्रिसबेन में अंतिम गेंद पर छक्का मारा, जब उन्हें केवल एक रन की जरूरत थी. इस तरह 9 मैचों में 7 जीत के साथ होबार्ट 8 टीमों में शीर्ष पर बनी हुई है.
सख्त हुआ बीसीसीआई, सुपरस्टार कल्चर पर नकेल और टीम भावना को बढ़ाने के लिए जारी किया 10 सूत्री नीति
अब पूरी तैयारी से उतरेगा भारत, जून में इंग्लैंड दौरे पर तीन अभ्यास मैच खेलेगी टीम इंडिया