Loading election data...

2022-23 के लिए BCCI ने एनुअल कॉन्ट्रैक्ट का किया एलान, कप्तान रोहित, विराट समेत इन्हें मिली A+ ग्रेड में जगह

BCCI Announce Annual Contract for 2022-23, Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साल 2022-23 के लिए वार्षिक अनुबंध का एलान कर दिया है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत चार खिलाड़ियों को ए प्लस ग्रेड में जगह मिली है.

By Saurav kumar | March 27, 2023 7:58 AM

BCCI Announce Annual Contract for 2022-23: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को साल 2022-23 के लिए प्लेयर्स के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट का एलान कर दिया है. बीसीसीआई द्वारा रिलीज की गई जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को A+ कैटेगरी में जगह मिली है. ए प्लस में जगह पाने वाले भारतीय टीम के इन चार स्टार्स खिलाड़ियों को बोर्ड 7 करोड़ रुपये वार्षिक मैच फीस देगी. A+ के अलावा बोर्ड ने ए, बी और सी कैटेगरी के वार्षिक अनुबंध का भी एलान कर दिया है.

A ग्रेड में हार्दिक, पंत समेत इन्हें मिली जगह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी किए गए साल 2022-23 के लिए जारी वार्षिक अनुंबध के ए कैटेगरी में 5 भारतीय प्लेयर्स को जगह मिली है. इन खिलाड़ियों में भारत के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या, दिग्गज स्पिनर आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को जगह मिली है. इन खिलाड़ियों को बोर्ड की ओर से 5 करोड़ रुपये सालाना दिए जाएंगे.

B ग्रेड में 6 प्लेयर्स को मिली जगह

बीसीसीआई द्वारा जारी वार्षिक अनुबंध में 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसमें चेतेश्वर पुजार, केएल राहलु, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को शामिल किया गया है. बोर्ड की ओर से इन सभी खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये सालाना दिए जाएंगे.

Also Read: IPL 2023 में खिताब का सूखा खत्म कर सकती है RCB, विराट कोहली समेत यह 5 खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल
C ग्रेड में इन भारतीय क्रिकेटरों को मिली जगह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वार्षिक अनुबंध के सी कैटेगरी में उमेश यादव के अलावा शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत को शामिल किया गया है. इन सभी को 1 करोड़ रुपये सालाना दिए जाएंगे.

केएल राहुल को हुआ नुकसान

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को बीसीसीआई के वार्षिक अनुबंध में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल को ए कैटेगरी हटाकर बी कैटेगरी में शिफ्ट कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version