बीसीसीआई ने राहुल जौहरी का इस्तीफा किया मंजूर, हेमांग अमीन को बनाया गया बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ
बीसीसीआई ने राहुल जौहरी के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है, उनकी जगह पर अब हेमांग अमीन को बीसीसीआई का अंतरिम सीईओ बना दिया गया है
बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने अपने पद से 27 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया था. लेकिन बीसीसीआई ने उनके इस्तीफे को उस वक्त नजरअंदाज कर दिया. लेकिन अब बीसीसीआई ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है और उनकी जगह हेमांग अमीन को अंतरिम प्रभार के रूप में सीईओ का पद सौंप दिया है.
एपेक्स काउंसिल 17 जुलाई को अपने होने वाले बैठक में नए सीईओ के मापदंड पर विचार करेगी. लेकिन बीसीसीआई के एक अधिकारी ने हेमांग अमीन पर बातचीत करते हुए कहा कि वह इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं और जौहरी से कहीं ज्यादा उनका योगदान बीसीसीआई में है.
बता दें कि जौहरी का इस्तीफा गुरुवार को मंजूर कर दिया गया. इस मामले के जानकार एक अधिकारी ने कहा कि गोपनीय वित्तीय जानकारी लीक होने की वजह से जौहरी पर गाज गिरी. बता दें कि अमीन आईपीएल के सीईओ रह चुके हैं. और उन्होंने पुलवामा हमले पर शहीदों के परिवारों के लिए फंड दान भी किया था.
बता दें कि जौहरी 1 जून 2016 से इस पद पर थे. बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त जस्टिस लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर अमल करते हुए राहुल जौहरी को अपना पहला सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) नियुक्त किया था. बता दें कि जस्टिस लोढ़ा कमेटी ने सिफारिशें की थी कि क्रिकेट से हटकर मैनेजमेंट को देखने के लिए एक सीईओ की नियुक्ति जरूरी है. लोढ़ा कमेटी ने सीईओ की नियुक्ति की सिफारिश के साथ ही उसे पांच साल का अनुबंध देने की सिफारिश भी की थी.
इससे पहले फरवरी में भी उनके इस्तीफे की बात चली थी लेकिन उस समय इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी. उस समय इस मामले पर न तो राहुल जौहरी का बयान आया था न ही बीसीसीआई के किसी अधिकारी ने इस पर टिप्पणी की थी
posted by : sameer oraon