BCCI Election: 18 अक्टूबर को होगी बीसीसीआई की एजीएम, सौरव गांगुली के ICC जाने पर होगा फैसला
BCCI ने 18 अक्टूबर को मुंबई में आमसभा की सालाना बैठक (AGM) कराने की पुष्टि की है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान इस पद के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं.
BCCI ने 18 अक्टूबर को मुंबई में आमसभा की सालाना बैठक (AGM) कराने की पुष्टि की है. बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) द्वारा भेजी गई सूचना में दी गई जानकारी के अनुसार बैठक में बोर्ड के पदाधिकारियों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव पर भी बात की जायेगी. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में भारत के प्रतिनिधि का चयन भी होगा. बैठक के एजेंडे में 29 बिंदु हैं. वहीं बीसीसीआई के चुनाव भी होने हैं, जिसके लिए बोर्ड ने पहले ही चुनाव अधिकारी को नियुक्त कर दिया है. वहीं ICC के नए नियमों के मुताबिक, 51 फीसदी वोट हासिल करने वाले उम्मीदवार को विजेता माना जाएगा.
क्या ICC जाएंगे सौरव गांगुली?
फिलहाल दो उम्मीदवार दौड़ में हैं जिनमें 77 वर्षीय पूर्व दिग्गज प्रशासक एन श्रीनिवासन और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली शामिल हैं. उम्र सीमा हटा दिए जाने के बाद बृजेश पटेल का भी पद पर बने रहना तय है. वहीं बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए सौरव गांगुली और राजीव शुक्ला के नाम भी सामने आए हैं. हालांकि, यह संभावना है कि पूर्व भारतीय कप्तान इसे अधिक अनुभवी सदस्य को सौंप देंगे. भारतीय क्रिकेटर संघ से शीर्ष परिषद में दो प्रतिनिधियों (एक महिला और एक पुरूष) का चयन होगा.
आईसीसी की अध्यक्षता मेरे हाथ में नहीं है: गांगुली
गौरतलब है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के नाम पर लगातार कयास लग रहे हैं. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान इस पद के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं. हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘आईसीसी की अध्यक्षता मेरे हाथ में नहीं है.’ बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अगले अध्यक्ष का कार्यकाल 1 दिसंबर 2022 से अगले 2 सालों के लिए होगा.