Loading election data...

BCCI AGM: बीसीआई के 36वें अध्यक्ष बनेंगे रोजर बिन्नी, आईसीसी चेयरमैन सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा

रोजर बिन्नी के अध्यक्ष के साथ-साथ राजीव शुक्ला का उपाध्यक्ष, जय शाह का सचिव, आशीष शेलार का कोषाध्यक्ष, देवाजीत सैकिया का संयुक्त सचिव और अरुण धूमल का आईपीएल चेयरमैन बनना तय है. वहीं आईसीसी चेयरमैन पद के लिए भारतीय उम्मीदवारी पर भी चर्चा होगी.

By Sanjeet Kumar | October 18, 2022 12:47 PM
an image

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सालाना बैठक (एजीएम) आज सुबह 11 बजे मुबंई में होगी. जहां बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष के तौर पर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी (Roger Binny) के नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी. उनका अध्यक्ष बनना तय है और वह निर्विरोध चुने जाएंगे. इसके अलावा एजीएम में आईसीसी चेयरमैन पद सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी. बता दें कि वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली को बाहर कर दिया गया है.

निर्विरोध चुने जाएंगे सभी अधिकारी

रोजर बिन्नी के अध्यक्ष के साथ-साथ राजीव शुक्ला का उपाध्यक्ष, जय शाह का सचिव, आशीष शेलार का कोषाध्यक्ष, देवाजीत सैकिया का संयुक्त सचिव और अरुण धूमल का आईपीएल चेयरमैन बनना तय है. बोर्ड के सदस्य सलाना बैठक में इस बात को लेकर चर्चा करेंगे कि क्या बीसीसीआई को आईसीसी चेयरमैन पद के लिए अपना उम्मीदवार पेश करना चाहिए या मौजूदा चेयरमैन ग्रेक बार्कले को ही एक और कार्यकाल के लिए समर्थन देना चाहिए.

Also Read: ‘सौरव गांगुली को ICC चुनाव लड़ने की अनुमति दें’, ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की अपील
ICC चेयरमैन पद के लिए भारतीय दावेदार?

आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख गुरुवार, 20 अक्टूबर है. पिछले दिनों सौरव गांगुली के नाम की चर्चा आईसीसी चेयरमैन पद के लिए हुई, लेकिन अभी तक अंतिम मुहर नहीं लगी है. इसी बीच, यह खबर आई कि गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे. अब देखना है कि पूर्व भारतीय कप्तान के नाम पर विचार किया जाता है या नहीं. रिपोर्ट्स की मानें तो यह तय है कि आईसीसी बोर्ड की बैठक में जय शाह ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

महिला आईपीएल और नीलामी पर भी होगी चर्चा

मंगलवार को आधिकारिक रूप से आईपीएल चेयरमैन बन जाने के बाद अरुण धूमल नवगठित आईपीएल संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसमें आईपीएल नीलामी की तिथि पर फैसला किया जाएगा और पहले महिला आईपीएल को लेकर भी चर्चा होगी जिसका आयोजन बोर्ड आईपीएल से पहले मार्च में करवाना चाहता है. वहीं एजीएम के दौरान राज्य संघों के लिए 30-30 करोड़ रुपये की घोषणा होगी.

Also Read: T20 World Cup: मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानी स्टार शाहीन शाह अफरीदी को दिये टिप्स, फोटो वायरल

Exit mobile version