17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Games 2023: BCCI का बड़ा फैसला, पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी भारतीय क्रिकेट टीम

Asian Games 2023: बीसीसीआई ने एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष और महिला दोनों ही टीमों को भेजने का फैसला किया है. इस बार एशियन गेम्स का आयोजन चीन के हांग्जू में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच किया जाना है. एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी.

BCCI Ready To Send Teams In Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझू में किया जाना है. वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है. इस बार बीसीसीआई एशियन गेम्स में अपनी पुरुष और महिला दोनों ही क्रिकेट टीमों को भेजने को तैयार है. बीसीसीआई 30 जून से पहले खिलाड़ियों की लिस्ट भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को सौंप देगा. बता दें कि एशियन गेम्स 2010 में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था. लेकिन भारत ने एशियन गेम्स 2010 और 2014 में अपनी क्रिकेट टीम नहीं भेजी थी.

BCCI जल्द भेजेगा खिलाड़ियों की लिस्ट

हालांकि, एशियन गेम्स का आयोजन जिस समय होना है उसी समय भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का भी आयोजन किया जा रहा होगा. ऐसी स्थिति में पुरुष बी टीम को एशियन गेम्स में भेजा जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, गवर्निंग बॉडी एशियन गेम्स में पुरुषों की बी टीम को भेजेगी, क्योंकि अधिकांश सिनियर स्टार खिलाड़ी भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे. जबकि बीसीसीआई इस इवेंट में प्रमुख महिला खिलाड़ियों के साथ एक मजबूत टीम भेजेगा. इस बार एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक किया जाना है. वहीं वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 23 तक किया जा सकता है. बता दें कि एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में कराया जाता है.

एशियन गेम्स में पहली बार हिस्सा लेगी भारतीय क्रिकेट टीम

एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार है जब भारत अपनी क्रिकेट टीम भेज रहा है. बीसीसीआई ने साल 2010 और 2014 में हुए एशियन गेम्स में जिसमें क्रिकेट का इवेंट भी आयोजित किया गया था. उसमें उन्होंने भारत की ना तो पुरुष और ना ही महिला टीम को भेजा था. साल 2018 में जकार्ता में खेले गए एशियन गेम्स में क्रिकेट का इवेंट आयोजित नहीं किया गया था. वहीं अब क्रिकेट को चीन के हांग्जू में होने वाले एशियन गेम्स के शेड्यूल में शामिल किया गया है.

कॉमनवेल्थ गेम्स में खेल चुकी हैं भारतीय महिला टीम

बता दें कि एशियन गेम्स से पहले भारत की महिला क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लिया जहां उन्हें फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 1998 में भारत ने अपनी पुरुष क्रिकेट टीम को भेजा था. उस समय मुख्य टीम सहारा कप में खेल रही थी.

Also Read: Lionel Messi Birthday: फैक्ट्री वर्कर का बेटा कैसे बना वर्ल्ड चैंपियन, जानें पूरी कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें