19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Final के लिए टीम इंडिया की घोषणा, उमेश की इंट्री, शार्दुल, मयंक और वाशिंगटन बाहर

BCCI announce 15 member squad Team India for the WTC 2021 Final : न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. न्यूजीलैंड को फाइनल में रौंदने के लिए टीम की कमान विराट कोहली के पास रहेगी. जबकि अजिंक्य रहाणे उपकप्तान की भूमिका में रहेंगे.

BCCI announce 15 member squad Team India for the WTC 2021 Final : न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. न्यूजीलैंड को फाइनल में रौंदने के लिए टीम की कमान विराट कोहली के पास रहेगी. जबकि अजिंक्य रहाणे उपकप्तान की भूमिका में रहेंगे.

रोहित के साथ गिल करेंगे ओपनिंग

बीसीसीआई की ओर से जारी 15 सदस्यीय टीम के अनुसार पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे. जबकि मध्यम क्रम को मजबूती देने की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, साहा और हनुमा विहारी के ऊपर होगी. मालूम हो पंत और साहा को विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है.

ऑलराउंडर के रूप में जडेजा और अश्विन टीम में शामिल

रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के ऊपर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी को भी मजबूती देने की जिम्मेवारी होगी. दोनों को ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया गया है.

टीम में 5 तेज गेंदबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया में 5 तेज गेंदबाजों को जगह दी गयी है. जिसमें जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं.

Also Read: Jharkhand Coronavirus: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए हेमंत सरकार ने जारी की वेब लिंक http://jharkhandpravasi.in/

शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल 15 सदस्यीय टीम से बाहर

मालूम हो फाइनल मुकाबले के लिए चुनी गयी 15 सदस्यीय टीम में मयंक अग्रवाल और शार्दुल ठाकुर को जगह नहीं दी गयी है.

देखें 15 सदस्यीय टीम इंडिया

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए न्यूजीलैंड टीम इस प्रकार

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉन्वे, कोलिन डि ग्रांडहोमे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वेगनेर, बी जे वाटलिंग, विल यंग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें