T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगा भारत, देखें पूरा शेड्यूल
भारत का अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र 2022-23 सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जायेगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को आगामी 20 सितंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के लिए शेड्यूल जारी कर दिया. भारत का अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र 2022-23 सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जायेगी.
20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, मोहाली में पहला टी20 मैच
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 20 सितंबर से शुरू होना है. 20 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला मोहाली में खेला जायेगा. इसके बाद दूसरा मैच नागपुर और तीसरा मैच हैदराबाद में क्रमश: 23 और 25 को होगा. जबकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में होगी. दूसरा टी20 मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा, इसके बाद आखिरी मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर में आयोजित होगा.
Also Read: IND vs WI: भारत के सभी खिलाड़ियों को मिला अमेरिका का वीजा, फ्लोरिडा में ही होंगे आखिरी दो मैच
28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, लखनऊ में पहला वनडे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 6 अक्टूबर से शुरु होगी. इस सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जायेगा. इसके बाद दूसरा वनडे रांची और तीसरा दिल्ली में क्रमश: 9 और 11 अक्टूबर को होगी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ 6 टी20 मैच खेल कर एक अच्छी तैयारी करने का प्रयास करेगा.
9 अक्टूबर को रांची में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला
9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज
पहला टी20 मैच – 20 सितंबर, मोहाली
दूसरा टी20 मैच – 23 सितंबर, नागपुर
तीसरा टी20 मैच – 25 सितंबर, हैदराबाद
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज
पहला टी20 मैच – 28 सितंबर, तिरुवनंतपुरम
दूसरा टी20 मैच – 2 अक्टूबर, गुवाहाटी
तीसरा टी20 मैच – 4 अक्टूबर, इंदौर
पहला वनडे – 6 अक्टूबर, लखनऊ
दूसरा वनडे – 9 अक्टूबर, रांची
तीसरा वनडे – 11 अक्टूबर, दिल्ली