India vs South Africa : एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम घोषित, केएल राहुल करेंगे कप्तानी…
India vs South Africa : टीम के अन्य खिलाड़ी है शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकेटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, और भुवनेश्वर कुमार.
India vs South Africa : बीसीसीआई ने आज दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले तीन एकदिवसीय मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम इंडिया के ओडीआई फाॅर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला से बाहर हो गये हैं. उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे.
टीम इस प्रकार है
जसप्रीत बुमराह को एक दिवसीय श्रृंखला के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है. टीम के अन्य खिलाड़ी है शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकेटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, और भुवनेश्वर कुमार.
BCCI announces Team India for 3 ODI series against South Africa: KL Rahul (Capt), Shikhar Dhawan, Ruturaj Gaekwad, Virat Kohli, Surya Kumar Yadav, Shreyas Iyer, Venkatesh Iyer, Rishabh Pant (wk), Ishan Kishan (wk), Y Chahal, R Ashwin, W Sundar, J Bumrah (VC), Bhuvneshwar Kumar pic.twitter.com/Hq5FHql0zg
— ANI (@ANI) December 31, 2021
स्पिनर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए नहीं चुना गया. इन दोनों को फिटनेस हासिल नहीं करने की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया है.
Also Read: New year rules change : एटीएम से पैसे निकालने पर कटेंगे 21 रुपये, एक जनवरी से प्रभावी है नया नियम
भारत के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा आज कहा कि विराट कोहली को किसी ने भी टी20 कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा था. हम कप्तानी के लिये केएल राहुल को तैयार कर रहे है. उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता साबित कर दी है.