Loading election data...

न्यूजीलैंड-बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, टी20 में पांड्या, वनडे में धवन करेंगे कप्तानी

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. दोनों दौरों के लिए कुल चार भारतीय टीम का एलान हुआ है. टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी 20 और तीन एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच खेलेगी. वहीं बांग्लादेश के साथ तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2022 1:22 PM

टी 20 वर्ल्ड कप खत्म होते ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का दौरा करने वाली है और इसके लिए बीसीसीआई ने टीम का एलान कर दिया है. दोनों दौरों के लिए कुल चार भारतीय टीम का एलान हुआ है. वर्ल्ड कप दौरों पर गए कई मौजूदा खिलाडियों को आराम दिया गया है तो कई नए चेहरों को भी मौका मिला है.

पांड्या और धवन करेंगे कप्तानी

बता दें कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी 20 और तीन एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच खेलेगी. वहीं बांग्लादेश के साथ तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और के एल राहुल को आराम दिया गया है. टी20 की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभालेंगे जबकि एक दिवसीय मैच की कमान शिकार धवन को दिया गया है. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा वापसी कर टीम का नेतृत्व करेंगे.

न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम

18 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ टीम इंडिया पहला टी 20 वेलिंगटन में खेलेगी , दूसरा 20 नवंबर को ओवल जबकि तीसरा मैच 22 नवंबर को नेपियर में होगा. इसके बाद एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच 25 नवंबर को पहला वनडे ऑकलैंड में , दूसरा 27 नवंबर को हैमिलटन में, तीसरा और आखिरी वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जायेगा.

बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम

बांग्लादेश दौरे पर टीम अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 4 दिसंबर को खेलेगी, दूसरा मुकाबला सात दिसंबर को होगा जबकि तीसरा एक दिवसीय मैच 10 दिसंबर को खेला जायेगा. तीनो मैच का आयोजन मीरपुर में होगा. टेस्ट मैच की बात करें तो 14 से 18 दिसंबर को चैटोग्राम जबकि दूसरा और इस इस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर को मीरपुर में खेला जायेगा.

बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर.

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया:  

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएस भरत.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: 

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: 

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.

Next Article

Exit mobile version