Loading election data...

BCCI AGM Meeting: बीसीसीआई ने 4 अहम समितियों का किया ऐलान, टूर, टूर्नामेंट और अंपायरिंग पर लेंगी फैसले

बीसीसीआई ने जो चार समितियां बनायी हैं, उसमें पहला दौरा, कार्यक्रम और तकनीकी समिति, जबकि दूसरा सीनियर टूर्नामेंट समिति, तीसरा अंपायर समिति और चौथा दिव्यांग क्रिकेट समिति है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2021 9:14 PM

बीसीसीआई (BCCI AGM ) ने अपनी 90वीं एजीएम में चार अहम समितियों को मंजूरी दी थी, लेकिन अब समितियों का ऐलान कर दिया है. जिसमें सदस्य कौन-कौन होंगे और काम क्या होगा. सभी के बारे में पूरी जानकारी बीसीसीआई की ओर से दी गयी है.

बीसीसीआई ने जो चार समितियां बनायी हैं, उसमें पहला दौरा, कार्यक्रम और तकनीकी समिति, जबकि दूसरा सीनियर टूर्नामेंट समिति, तीसरा अंपायर समिति और चौथा दिव्यांग क्रिकेट समिति है.

Also Read: विराट कोहली विवाद के बीच बीसीसीआई के अहम अधिकारी ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें क्या है कारण

पूर्व अंतरराष्ट्रीय मैच अधिकारी अमीश साहिबा , कृष्णा हरिहरन और सुधीर असनानी को बीसीसीआई ने अंपायरों की तीन सदस्यीय उपसमिति में शामिल किया है.

Also Read: BCCI Vs Virat Kohli: बीसीसीआई की तस्वीर से विराट कोहली गायब, भड़के फैन्स

बीसीसीआई ने दिव्यांग क्रिकेटरों के लिये जो समिति बनाई है, उसमें भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ के सचिव रवि चौहान समिति के सदस्य हैं. पूर्व टेस्ट स्पिनर रघुराम भट और बंगाल क्रिकेट संघ के सीनियर अधिकारी प्रबीर चक्रवर्ती दौरा, कार्यक्रम और तकनीकी समिति का हिस्सा हैं. डीडीसीए के विकास कत्याल सीनियर टूर्नामेंट समिति में हैं.

दौरा, कार्यक्रम और तकनीकी समिति : अमिताभ विजयवर्गीय, जयेंद्र सहगल, रघुराम भट, प्रबीर चक्रवर्ती और हरि नारायण पुजारी

सीनियर टूर्नामेंट समिति : विशाल जगोता, विकास कत्याल, राजेश गरसोंडिया, सुरेंद्र शेवाले, लालरोथुआमा

अंपायर समिति : अमीश साहिबा, कृष्णा हरिहरन, सुधीर असनानी

दिव्यांग क्रिकेट समिति : रविकांत चौहान, सुमित जैन, महंतेष के

गौरतलब है कि एजीएम में मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का भी फैसला किया गया. हालांकि यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. बोर्ड के इस फैसले से अंपायर, मैच स्कोरर, मैच रेफरी जैसे अधिकारियों को फायदा होगा. इसके अलावा प्रत्येक राज्य संघ को 10 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं और हर जगह इनडोर सुविधा विकसित करने पर जोर दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version