8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस दिन होगा IND vs PAK मुकाबला, जानें पूरा शेड्यूल

IND vs PAK: एशिया कप 2023 की मेजबानी कौन सा देश करने वाला है, इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. इस बीच बीसीसीआई ने 12 जून से होने वाले इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

Emerging Women’s Asia Cup 2023: आगामी एशिया कप 2023 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद जारी है. एशिया कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा, इसे लेकर अभी भी कोई फैसला नहीं हुआ है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को पुरुष क्रिकेट नहीं बल्कि इस महीने 12 जून से खेले जाने वाले इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 के लिए 14 सदस्यीय भारतीय ए टीम का ऐलान कर दिया है. हांगकांग में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय ए टीम अपने अभियान की शुरुआत 13 जून करेगी, जबकि पाकिस्तान से उसका 17 जून को मुकाबला होगा. हरफनमौला श्वेता सहरावत भारतीय टीम की कप्तानी संभालती नजर आएंगी.

भारतीय ए टीम का शेड्यूल

इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 में आठ टीमों को दो समूहों में बांटा जायेगा. भारत समूह ए में हांगकांग, थाईलैंड ए, पाकिस्तान ए के साथ है जबकि बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए , मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात ग्रुप बी में हैं. फाइनल 21 जून को खेला जायेगा. भारतीय ए टीम को लीग स्टेज में 3 मुकाबले खेलने को मिलेंगे. भारतीय ए टीम 13 जून को अपना पहला मुकाबला मेजबान हांगकांग के खिलाफ खेलने के बाद 15 जून को थाइलैंड ए टीम के खिलाफ मैच खेलेगी. इसके बाद इंडिया ए अपना आखिरी लीग मुकाबला 17 जून को पाकिस्तान ए महिला टीम के खिलाफ खेलेगी.


श्वेता सहरावत करेंगी कप्तानी

भारतीय महिला ए टीम की कप्तानी का जिम्मा श्वेता सहरावत को सौंपा गया है. साल 2023 के शुरुआत में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान श्वेता का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. श्वेता ने टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाते हुए 7 मैचों में कुल 297 रन बनाए थे, इसमें 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं.

एशिया कप के लिए भारतीय ए महिला टीम

श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी (उप-कप्तान), तृषा गोंगडी, मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा क्षेत्री (विकेटकीपर), ममता मदीवाला (विकेटकीपर), तितास संधु, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्शवी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा.

Also Read: WTC Final के बाद काफी व्यस्त है टीम इंडिया का शेड्यूल, इन 3 देशों से होगी भिड़ंत, डायरी में कर लिजिए नोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें