25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI ने टीम इंडिया की नई सेलेक्शन कमेटी का किया ऐलान, अब ये समिति चुनेगी भारतीय महिला टीम का स्क्वॉड

BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम और जूनियर क्रिकेटरों के लिए चयन समिति की नियुक्तियों की घोषणा की है. सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने महिला चयन समिति और जूनियर क्रिकेट समिति में एक-एक चयनकर्ता के पदों के लिए आवेदनों की जांच की है.

BCCI Women’s Selection Committee: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार, 19 जून को भारतीय महिला टीम के लिए सेलेक्शन कमेटी का ऐलान किया. इसके साथ ही बीसीसीआई ने जूनियर क्रिकेट समिति के चयन समिति के सदस्यों के नाम की भी घोषणा की है. बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेटर टीम के मुख्य चयनकर्ता के पद पर पूर्व महिला क्रिकेटर नीतू डेविड को नियुक्त किया है तो वहीं जुनियर क्रिकेटरों के मुख्य चयनकर्ता के पद पर कर्नाटक के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज वीएस तिलक नायडू को नियुक्त किया है.

ऐसी हैं भारतीय महिला क्रिकेट की सेलेक्शन कमेटी

बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकट की सेलेक्शन समिति की घोषणा की है. मुख्य चयनकर्ता के पद पर पूर्व महिला क्रिकेटर नीतू डेविड को बैठाया है. नीतू डेविड के अलावा BCCI ने रेणु मार्गरेट, आरती वैद्य, कल्पना वेंकटचार और श्यामा डे शॉ को महिला चयनकर्ता समिति का सदस्य नियुक्त किया है. यानी अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम में किसी खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा और किसको नहीं इसका फैसला नीतू डेविड, रेणु मार्गरेट, आरती वैद्य, कल्पना वेंकटचार और श्यामा डे शॉ मिलकर करेंगे.


कौन हैं नीतू डेविड?

भारतीय महिला क्रिकेट की मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने करियर में अब तक टेस्ट के कुल 10 मुकाबले खेले हैं जिसके 16 इनिंग में उन्होंने 1.74 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 41 विकेट हासिल किया है. वहीं उन्होंने अब तक अपने करियर में 97 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 2.82 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 141 विकेट हासिल किया है.

ऐसी हैं भारत के जुनियर क्रिकेटरों की सेलेक्शन कमेटी

भारत के जुनियर क्रिकेटरों की चयन समिति के बारे में बात करें तो जुनियर क्रिकेटरों के मुख्य चयनकर्ता के पद पर बीसीसीआई ने वीएस तिलक नायडू को नियुक्त किया है. तिलक नायडू के अलावा भारत के जुनियर क्रिकेटरों की चयनकर्ता समिति रणदेव बोस, हरविंदर सिंह सोढ़ी, पथिक पटेल और  कृष्ण मोहन को शामिल किया गया है. यानी अब भारतीय जुनियर टीम में कौन से खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा और किस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जाएगा, इसका फैसला आगे से वीएस तिलक नायडू, रणदेव बोस, हरविंदर सिंह सोढ़ी, पथिक पटेल और कृष्ण मोहन मिलकर करेंगे.

कौन हैं तिलक नायडू?

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नायडू ने 1998-99 से 2009-10 तक कर्नाटक के साथ-साथ दलीप ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के साथ उन्होंने 93 प्रथम श्रेणी खेलों में 4386 रन बनाए. 2013 से 2016 तक, उन्होंने KSCA जूनियर चयन समिति की अध्यक्षता की और 2015-16 सत्र के दौरान KSCA की वरिष्ठ चयन समिति में भी काम किया.

सेलेक्शन कमेटी के लिए की इन दो नामों की सिफारिश

बता दें कि सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने क्रमशः महिला चयन समिति और जूनियर क्रिकेट समिति में एक-एक चयनकर्ता के पदों के लिए आवेदनों की जांच की. सीएसी ने उक्त पदों के लिए सर्वसम्मति से श्यामा डे शॉ और वीएस तिलक नायडू की सिफारिश की है. शॉ, एक बाएं हाथ की बल्लेबाज और मध्यम गति की गेंदबाज ने तीन टेस्ट और पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने पहली बार 1985 से 1997 तक घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया और फिर 1998 से 2002 तक रेलवे का प्रतिनिधित्व किया. अपने खेल करियर के बाद, उन्होंने दो कार्यकालों के लिए बंगाल चयनकर्ता के रूप में कार्य किया.

महिला चयन समिति: नीतू डेविड (अध्यक्ष), रेणु मार्गरेट, आरती वैद्य, कल्पना वेंकटचा, श्यामा डे शॉ.

जूनियर क्रिकेट कमेटी: वीएस तिलक नायडू (चेयरपर्सन), रणदेव बोस, हरविंदर सिंह सोढ़ी, पथिक पटेल, कृष्ण मोहन.

Also Read: World Cup 2023: पाकिस्तान को BCCI का करारा जवाब, वेन्यू में नहीं होगा कोई बदलाव!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें