WPL Schedule: महिला प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी, पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच

WPL 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी किया है. यह लीग पांच मार्च को शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जायेगा. पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमों की भिड़ंत होगी. कुल 20 लीग मुकाबले खेले जायेंगे.

By AmleshNandan Sinha | February 14, 2023 9:39 PM

मुंबई में महिला प्रीमियर लीग की एक्शन से भरपूर नीलामी के समापन के एक दिन बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को कैश-रिच लीग के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. कुल पांच टीमें महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में वर्चस्व के लिए लड़ाई लड़ेंगी. ये पांच टीमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स हैं. सभी ने कुल 87 खिलाड़ियों को साइन किया है, जिनमें से 30 विदेशी क्रिकेटर हैं.

बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, महिला प्रीमियर लीग में कुल 20 लीग मैच और दो प्लेऑफ मैच होंगे जो 23 दिनों की अवधि में खेले जायेंगे. ऐतिहासिक महिला टी20 लीग चार मार्च से डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुरू होगी. महिला प्रीमियर लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात जाइंट्स से होगा. 5 मार्च (रविवार) को पहला डबल-हेडर होगा, जिसमें दिन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. इसी दिन शाम में यूपी वारियर्स डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जाइंट्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

Also Read: WPL Auction 2023 Live: स्मृति मंधाना पर RCB ने की पैसों की बारिश, शैफाली वर्मा को दिल्ली ने खरीदा
 डबल हेडर को छोड़ सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे

WPL 2023 के 4 डबल हेडर में, पहला मैच दोपहर 3:30 PM बजे से शुरू होगा, जबकि सभी शाम के मैच 7:30 PM से शुरू होंगे. डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में कुल 11 मैच होंगे. यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स लीग चरण का फाइनल मैच 21 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलेंगे. डब्ल्यूपीएल 2023 का एलिमिनेटर 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जायेगा. महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा.


मंधाना का रिकॉर्ड बोली में आरसीबी ने खरीदा

इससे पहले, भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना WPL 2023 की नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी बनकर उभरीं. सोमवार को हुई नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को हराकर भारतीय उप-कप्तान को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की सेवाएं लीं.

Next Article

Exit mobile version