WTC Final: भारतीय टीम के लिए अगला महीन काफी अहम होगा, जहां उसे न्यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलना है. इसी कड़ी में बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने शुक्रवार को 20 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन टीम इंडिया के चयनकर्ताओं के एक फैसले ने सभी फैंस को हैरान कर दिया है.
https://twitter.com/CasualRoshan/status/1390660368763002881
बीसीसीआई ने द्वारा घोषित 20 सदस्यीय भारतीय टीम से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का नाम गायब है जिससे सभी हैरान हैं. इस टीम में मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी की चोट के बाद वापसी हुई है, लेकिन भुवनेश्वर कुमार का नाम ना होने से सभी हैरान हैं. क्योंकि भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह से फिट हैं और अभी हाल ही में उन्होंने ग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन भी किया था.
https://twitter.com/imDL45/status/1390660484592934917
Also Read: IPL में कमाए गए पैसों से पिता करा रहा हूं बेहतर इलाज- राजस्थान रॉयल्स के युवा गेंदबाज ने बतायी अपनी कहानी
Indian selectors whn someone suggests Bhuvi's name for test squad…..🙏🙏 #bhuvneshwarkumar #INDvENG #WTCFinal #WTC #BCCI pic.twitter.com/fUeVgijSnH
— 🏏Vaughan Fielding Academy👏 (@Vaughan_Academy) May 7, 2021
बता दें कि इंग्लैंड में भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन पहले अच्छा रहा है और इंग्लिश परिस्थितियों में उनकी स्विंग होती गेंदें कमाल भी कर सकती थीं. गेंद को अंदर और बाहर की ओर स्विंग कराने के अलावा भुवी के पास अच्छी लाइन-लेंग्थ है, जो काफी कारगर साबित होती है. बता दें कि चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार पर शार्दुल ठाकुर को तरजीह दी क्योंकि वह गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं
-
भारतीय दल इस प्रकार है-विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो. शमी, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव.
-
फिट होने पर जगह मिलेगी- केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा.
-
स्टैंडबाई खिलाड़ी- अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, और अरजान नगवासवाला