26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीआई का क्रिकेटरों को ‘नमन’, जानिए आखिर इन पुरस्कारों का नाम ‘नमन’ ही क्यों पड़ा?

NAMAN AWARDS: बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह 'नमन' का 2025 संस्करण 1 फरवरी को आयोजित किया गया, जहां विभिन्न श्रेणियों में 27 पुरस्कार वितरित किए गए. बीसीसीआई ने इन पुरस्कारों का नाम ‘नमन’ ही क्यों रखा, अगर आपको भी इसमें दिलचस्पी है तो जानें क्या है इसका मतलब.

NAMAN AWARDS: बीसीसीआई ने साल भर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेटर्स को पुरस्कृत किया. इस पुरस्कार समारोह का नाम ‘नमन पुरस्कार’ नाम दिया गया है. बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह ‘नमन’ का 2025 संस्करण 1 फरवरी को आयोजित किया गया, जहां विभिन्न श्रेणियों में 27 पुरस्कार वितरित किए गए. लेकिन इस पुरस्कार समारोह के नाम के पीछे भी एक कहानी इस प्रकार है. अगर आप भी इसमें दिलचस्पी रखते हैं, तो हम बता रहे हैं इससे जुड़ी विशेष बात. 

जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना ने बीती रात के सबसे बड़े पुरस्कार जीते- सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (क्रमशः पुरुष और महिला). वहीं सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया. जबकि पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आर अश्विन को बीसीसीआई का विशेष पुरस्कार दिया गया. इनके अलावा दीप्ति शर्मा और सरफराज खान को भी पुरस्कृत किया. 

‘नमन’ पुरस्कार आखिर नाम में क्या है खास?

बीसीसीआई पुरस्कार पहली बार 2006-07 सत्र में शुरू किए गए थे, जिसमें पिछले साल के सर्वश्रेष्ठ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया था. कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, जो किसी पूर्व खिलाड़ी को दिया जाता है, पहली बार वर्ष 1984 में प्रदान किया गया था.

इसके बाद साल 2013 में BCCI ने मंसूर अली खान पटौदी मेमोरियल लेक्चर की भी शुरुआत की, जो पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के सम्मान में स्थापित एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिनका 2011 में निधन हो गया था.

दोनों ही खिलाड़ी भारत के दिग्गज और महान खिलाड़ी रहे हैं. सीके नायडू जहां भारतीय क्रिकेट टीम के 1932 में बने पहले कप्तान थे. मंसूर अली खान पटौदी भी भारतीय टीम के कप्तान रहे थे. दोनों ही भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास के सबसे बड़े नामों में शुमार है.  

वर्ष 2017 में BCCI ने पांचवें मंसूर अली खान पटौदी मेमोरियल लेक्चर और अपने 2016-17 वार्षिक पुरस्कार समारोह को एक कार्यक्रम में मिला दिया. जिसे NAMAN (नमन) नाम दिया गया, जो एक हिंदी शब्द है जिसका अर्थ है ‘नमस्कार में झुकना’. दरअसल NAYUDU (नायडू) के NA और MANSUR (मंसूर) के MAN के नामों को मिलाकर बीसीसीआई ने ‘नमन’ नाम दिया गया. 2017 से, BCCI पुरस्कारों को हर साल ‘नमन’ पुरस्कार के रूप में जाना जाता है.

101 2025 02 02T103336.818
Naman awards

2013 से अब तक आठ स्मारक व्याख्यान दिए जा चुके हैं, जिसमें सबसे पहला व्याख्यान सुनील गावस्कर ने दिया था और आखिरी व्याख्यान 2019 में वीरेंद्र सहवाग ने दिया था. इन व्याख्यानों में विदेशी खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाता है. इसके बाद कोरोना महामारी के कारण यह रुका रहा और 5 साल बाद यह पुनः शुरू किया गया. 2013 से व्याख्याताओं की पूरी सूची-

1. सुनील गावस्कर- 2013

2. अनिल कुंबले- 2013

3. वीवीएस लक्ष्मण- 2014

4. राहुल द्रविड़- 2015

5. माइक ब्रियरली- 2016

6. फारुख इंजीनियर- 2017

7. केविन पीटरसन- 2018

8. वीरेंद्र सहवाग- 2019

बीसीसीआई के वार्षिक नमन पुरस्कार 2023-24: विजेताओं की पूरी सूची

पुरस्कारखिलाड़ीविवरण
बीसीसीआई विशेष पुरस्काररविचंद्रन अश्विन
कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्डसचिन तेंदुलकर
पोली उमरीगर पुरस्कारजसप्रीत बुमराहसर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (पुरुष)
स्मृति मंधानासर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर – महिला
सरफराज खानसर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण – पुरुष
आशा सोभनासर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण – महिला
स्मृति मंधानासर्वाधिक रन बनाने वाली वनडे खिलाड़ी – महिला
दीप्ति शर्माएकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक विकेट – महिलाएं
मुंबईघरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
अक्षय टोत्रेसर्वश्रेष्ठ अम्पायर
लाला अमरनाथ पुरस्कारशशांक सिंहघरेलू सीमित ओवरों में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर
तनुश कोटियनरणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर
माधवराव सिंधिया पुरस्कारतनय त्यागराजनरणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (प्लेट)
आर साई किशोररणजी ट्रॉफी (एलीट) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
अग्नि चोपड़ारणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (प्लेट)
रिकी भुईरणजी ट्रॉफी (एलीट) में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफीनेइजेखो रुपरेओअंडर-23 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी (कर्नल सीके नायडू – प्लेट)
पी विद्युतअंडर-23 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी (कर्नल सीके नायडू – एलीट)
हेम छेत्रीअंडर-23 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (कर्नल सीके नायडू – प्लेट)
अनीश के.वी.अंडर-23 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (कर्नल सीके नायडू – एलीट)
विष्णु भारद्वाजअंडर-19 (कूच बिहार ट्रॉफी) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी
काव्या तेवतियाअंडर-19 (कूच बिहार ट्रॉफी) में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
जगमोहन डालमिया पुरस्कारईश्वरी अवसरेसर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (जूनियर – घरेलू)
प्रिया मिश्रासर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (वरिष्ठ घरेलू एक दिवसीय)
एच जगनाथनसर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी (अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी)
एल रायचंदानीसर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी)

IND vs SA U19 World Cup Final: फाइनल में खिताबी जंग के लिए उतरेंगी भारत की बेटियां, जानें कब और कहां देख सकते लाइव मैच

आखिरी टी20 में बल्लेबाजों का रहेगा जलवा या गेंदबाज मचाएंगे धमाल, जानें मुंबई की पिच और मौसम की पूरी रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें