बीसीसीआई ने आज अपनी सालाना बैठक में आईपीएल में 10 टीमों की शामिल किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. बीसीसीआई की आज अहमदाबाद में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि साल 2022 से इंडियन प्रीमियर लीग में दस टीमें हिस्सा लेंगी.
बीसीसीआई एजीएम में दस टीमों को शामिल किये जाने के फैसले को मंजूरी तो मिल गयी है लेकिन सीजन 14 यानी 2021 से आईपीएल में दस टीमें नहीं खेलेंगी क्योंकि दो नयी टीम को शामिल किये जाने की प्रक्रिया इतनी जल्दी पूरी नहीं होगी. इसी वजह से वर्ष 2022 से दो नयी टीम आईपीएल में शामिल होगी हालांकि टीमें कौन सी होंगी इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.
बीसीसीआई के एजीएम में आज इस बात का भी फैसला किया गया कि सभी प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों (महिला और पुरूष दोनों) को कोरोना महामारी के कारण कम क्रिकेट आयोजन के एवज में होने वाले नुकसान की भरपाई की जायेगी.
सूत्रों के हवाले से ऐसी सूचना भी मिल रही है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से कुछ स्पष्टीकरण के बाद बीसीसीआई क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल किये जाने का समर्थन करेगा.
Posted By : Rajneesh Anand