BCCI Apex Council Meeting: हार्दिक पांड्या बनेंगे टी20 के कप्तान! राहुल द्रविड़ की भी हो सकती है छुट्टी

BCCI Apex Council Meeting: BCCI की आज एक अहम मीटिंग होने वाली है, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन की समीक्षा भी होगी. Prabhatkhabar.com ने इसके संकेत पहले ही दे दिए थे.

By Sanjeet Kumar | December 21, 2022 12:14 PM
an image

BCCI Apex Council Meeting: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आज सुबह 11 बजे एक अहम अपेक्स काउंसिल की वर्चुअली मीटिंग होने वाली है. इस बैठक में भारतीय क्रिकेट को लेकर कई बदलाव किए जाएंगे. इस बैठक में भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन, अलग-अलग फॉर्मेट के कोच और कप्तान को लेकर चर्चा की जाएगी. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से हटाया जा सकता है. इसके अलावा कोच राहुल द्रविड़ को लेकर भी बड़ा अपडेट आ सकता है. ऐसे में बीसीसीआई की इस बैठक में इन दोनों को लेकर बड़ा फैसला किया जा सकता है.

हार्दिक पांड्या को मिल सकती है टी20 की कप्तानी

दरअसल, BCCI भारत के सहायक कर्मचारियों के हालिया प्रदर्शन से खुश नहीं है. CAC के साथ, नए कप्तान, T20 और ODI टीम के लिए अलग-अलग कोच और नई चयन समिति शीर्ष परिषद द्वारा बनाई जा सकती है. वहीं भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. बीसीसीआई हालिया टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर चिंतित है. टीम इंडिया को अगली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ घर में ही खेलनी है. ऐसे में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है. बीसीसीआई की मीटिंग में कप्तानी और कोच वाला मामला काफी अहम होने वाला है.

कोच राहुल द्रविड़ को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

बीसीसीआई की इस मीटिंग में एक और अहम चर्चा अलग कोचिंग को लेकर होगी. राहुल द्रविड़ ने हाल ही में संकेत दिया था कि व्यस्त कार्यक्रम के कारण उनके पास काफी कुछ है. टी20 में भारत का परिणाम अच्छा नहीं होने के कारण बीसीसीआई एक विभाजित कोचिंग भूमिका पर विचार कर रहा है. द्रविड़ वनडे और टेस्ट कोच के रूप में बने रहेंगे, जबकि टी20 टीम के लिए कोई नया कोच आ सकता है. इनके अलावा बीसीसीआई को नई सेलेक्शन कमेटी भी नियुक्त करनी है. साथ ही अगले साल के लिए भारतीय क्रिकेटर्स के नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का भी ऐलान किया जा सकता है. ऐसे में देखना ये भी होगा कि नई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से कौन बाहर हो सकता है और किस नए खिलाड़ी को इसमें जगह मिल सकती है. ऐसे में इस मीटिंग में कई बड़े फैसले आ सकता है.

Also Read: India vs Bangladesh: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा इस कारण से बाहर

Exit mobile version