Loading election data...

BCCI ने अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक को CAC में दी जगह, नयी चयन समिति का करेंगें चुनाव

बीसीसीआई ने सीनियर चयन समिति की नियुक्त से पहने अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक को क्रिकेट सलाहकार समिति में जगह दी है. ये तीनों ही अब फैसला करेंगे कि पांच सदस्यीय सीनियर चयन समिति में किसको मौका मिलेगा. चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा ने भी आवेदन किया है.

By AmleshNandan Sinha | December 1, 2022 4:46 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक को नया चयन समिति पैनल चुनने के लिये बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) में शामिल किया है. मल्होत्रा ​​​​ने 7 टेस्ट और 20 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और हाल ही में भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. परांजपे ने भारत के लिए 4 एकदिवसीय मैच खेले थे और एमएसके प्रसाद द्वारा संचालित पूर्व वरिष्ठ पुरुष चयन समिति का हिस्सा थे.

मदन लाल और आरपी सिंह ने छोड़ा पद

अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे ने सीएसी में मदन लाल और आरपी सिंह द्वारा खाली किये गये पदों को संभाल लिया है. बीसीसीआई संविधान के अनुसार, ‘चयन समिति को तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा चुना जाता है. लेकिन पिछले साल अक्टूबर से लाल के 70 साल के हो जाने के बाद से सीएसी बिना अध्यक्ष के है. सीएसी आरपी सिंह और नाइक ने पिछले साल नवंबर में रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा होने के बाद पुरुषों के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का साक्षात्कार लिया था.

Also Read: BCCI News: मनिंदर सिंह, एस एस दास ने सीनियर चयन समिति के लिए किया आवेदन, अजीत आगरकर पर निगाहें
सुलक्षणा नाइक पहले से सीएसी की सदस्य

सुलक्षणा नाइक अब भी तीन सदस्यीय सीएसी का हिस्सा बनी हुई हैं. वहीं, आरपी सिंह ने आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए एक टैलेंट स्काउट की भूमिका निभाने के बाद अपना कार्यकाल समाप्त कर लिया है. यही तीन सदस्यीय नयी सीएसी अब अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति के नये पांच सदस्यीय पैनल के चयन की प्रभारी होगी. बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को भंग कर दिया है.

चेतन शर्मा ने फिर किया आवेदन

बीसीसीआई ने हाल ही में जिस सीनियर चयन समिति को बर्खास्त किया था, उसके अध्यक्ष चेतन शर्मा थे. हालांकि शर्मा ने फिर से चयन समिति के लिए आवेदन किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार चयन समिति के पांच पदों के लिए बीसीसीआई के पास करीब 80 आवेदन आये हैं. इनमें पूर्व क्रिकेटर अजित अगरकर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, नयन मोंगिया जैसे कुछ बड़े नाम शामिल हैं. अजित अगरकर रेस में सबसे आगे बताये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version