World Cup 2023 की मेजबानी करने वाले राज्यों से BCCI ने मांगा बड़ा त्याग, सभी हुए सहमत

World Cup 2023: भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों की मेजबानी से चूकने वाले स्थलों को आगामी घरेलू सत्र के दौरान उनकी बारी के बिना भी एकदिवसीय मैचों की मेजबानी मिलेगी. बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले सभी 10 राज्यों के क्रिकेट संघों से इस संबंध में अनुरोध किया था.

By Sanjeet Kumar | July 2, 2023 1:17 PM
an image

ICC ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करने वाले सभी 10 राज्यों से द्विपक्षीय सीरीज के दौरान एकदिवसीय मैचों की मेजबानी करने को स्वेच्छा से छोड़ने के लिए कहा है. जिससे कि उन राज्य संघों को भरपाई की जा सके जो इस प्रतिष्ठित आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी से चूक गए हैं. बीसीसीआई का यह फैसला सचिव जय शाह द्वारा 28 जून को राज्य के क्रिकेट संघों को लिखे पत्र के बाद सामने आया, जिसमें शाह ने यह बताया है कि उन्होंने बैठक में वर्ल्ड कप शेड्यूल की घोषणा से एक दिन पहले इन सभी 10 राज्यों के क्रिकेट संघों से इस संबंध में अनुरोध किया था.

बीसीसीआई सचिव जह शाह ने पत्र लिख किया अनुरोध

बीसीसीआई सचिव जह शाह ने इस हफ्ते की शुरुआत में वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा से पहले राज्य संघों के प्रमुखों से मुलाकात की थी. राज्य संघों को लिखे पत्र में शाह ने सूचित किया है कि उनके प्रस्ताव को विश्व कप की मेजबानी करने वाले स्थलों के अधिकारियों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया है जिसमें दिल्ली, धर्मशाला, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरू और लखनऊ शामिल हैं. हालांकि, विश्व कप के दौरान सिर्फ अभ्यास मैचों की मेजबानी करने वाले गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को आगामी सत्र में मेजबानी का मौका मिलेगा.

सभी संघों से सर्वसम्मत सहमति और समर्थन मिला: जय शाह

जय शाह ने कहा, ‘हमारी बैठक के दौरान मैंने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैचों का उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए एक समाधान का प्रस्ताव रखा था. मैंने अभ्यास मैचों की मेजबानी करने वाले असम और केरल को छोड़कर अन्य मेजबान संघों से द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय सत्र के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की अपनी बारी स्वैच्छिक रूप से छोड़ने का अनुरोध किया था.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रस्ताव उन राज्य संघों को समायोजित करने के लिए रखा गया था जो दुर्भाग्य से क्रिकेट विश्व कप के मैचों की मेजबानी करने से चूक गए थे.’ शाह ने कहा, ‘मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रस्ताव को बैठक में भाग लेने वाले सभी संघों से सर्वसम्मत सहमति और समर्थन मिला है.’

इन शहरों में होंगे वर्ल्ड कप के मैच

वर्ल्ड कप के लिए चुने गए 10 वेन्यू हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं. टूर्नामेंट के अभ्यास मैच 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक गुवाहाटी (4) और तिरुवनंतपुरम (4) हैदराबाद (2) में खेले जाएंगे. बता दें कि विश्व कप पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में आयोजित किया जाएगा. (भाषा इनपुट)

Also Read: लंदन में वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंच डेट पर निकले Virat Kohli, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Exit mobile version