Watch Video: BCCI ने सचिन तेंदुलकर को दिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, गदगद हुए मास्टर ब्लास्टर
BCCI Awards 2025: भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को शनिवार को बीसीसीआई नमन पुरस्कार 2025 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
BCCI Awards 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया. सचिन यह सम्मान पाने वाले 31वें व्यक्ति बन गए हैं. कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार की शुरुआत 1994 में भारत के प्रथम कैप्टन कर्नल सीके नायडू के सम्मान में की गई थी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने सचिन को मंच पर यह सम्मान दिया. सचिन यह सम्मान पाकर गदगद है.
इस सम्मान के बाद सचिन ने एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. 24 साल तक चली मेरी क्रिकेट यात्रा कभी भी मेरी अकेली नहीं रही. यह हर कोच के मार्गदर्शन, हर साथी के भरोसे, हर प्रशंसक के अटूट समर्थन और मेरे परिवार के विश्वास, प्यार और बलिदान का परिणाम है.’
सचिन ने क्रिकेटप्रेमियों का धन्यवाद करते हुए कहा, ‘यह पुरस्कार खेल और उन लोगों को वापस देने की याद दिलाता है जिन्होंने मुझे सब कुछ दिया. बीसीसीआई और हर क्रिकेट प्रेमी को मुझे खुले दिल और असीमित सीमाओं के साथ भारत के लिए बल्लेबाजी करने देने के लिए धन्यवाद.’ तेंदुलकर ने 664 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 100 शतक जड़कर इतिहास रचा है.
मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर तेंदुलकर ने क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. तेंदुलकर के 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच भी खेल के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा मैच हैं. उन्होंने टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उन्होंने 18,426 रन बनाए हैं. हालाँकि, उन्होंने अपने शानदार करियर में केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला.