18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के खिलाफ जंग में उतरा बीसीसीआई, 10 KG के 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने का किया ऐलान

BCCI, contribute Oxygen concentrators, coronavirus pandemic कोरोना की दुसरी लहर ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. ऑक्सीजन और जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण देश में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. अब भी कोरोना पॉजिटिव कई लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत हो रही है.

BCCI contribute Oxygen concentrators : कोरोना की दुसरी लहर ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. ऑक्सीजन और जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण देश में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. अब भी कोरोना पॉजिटिव कई लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत हो रही है.

देश में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए कई कंपनियों ने, सामाजिक संस्थाओं ने आगे बढ़ते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने का ऐलान किया. अब इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नाम भी शामिल हो गया है.

बीसीसीआई ने कोरोना के खिलाफ जंग में उतरते हुए 2 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने का ऐलान किया. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. बीसीसीआई ने ट्वीट किया और बताया, बोर्ड की ओर से 10 किलो के 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करेगा. बोर्ड पूरे भारत में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरण करने की तैयारी में है.

Also Read: ऑक्सीजन सपोर्ट पर खाना बना रही कोरोना पॉजिटिव महिला को देखकर भावुक हुए सहवाग, मदद के लिए बढ़ाया हाथ

बीसीसीआई ने ट्वीट किया और लिखा, COVID-19 महामारी पर काबू पाने में भारत के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए BCCI 10-लीटर के 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का योगदान देगा.

कोरोना के खिलाफ जंग में बीसीसीआई के इस अहम योगदान की प्रशंसा की जा रही है. बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य सेवाओं ने अहम रोल निभाया है. बीसीसीआई भी सेहत और सुरक्षा को हमेशा तवज्जो दिया है. बीसीसीआई के इस छोटे प्रयास से कोरोना प्रभावित लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

मालूम हो इससे पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने भी कोरोना प्रभावित लोगों की निजी तौर पर मदद की है और अब भी कई क्रिकेटर इस कार्य में रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए दो करोड़ रुपये दान किये.

इसके साथ ही स्वास्थ्य उपकरणों के लिए एक अभियान की शुरुआत की थी, जिसमें 11 करोड़ रुपये धन जुटाने का ऐलान किया था. कोहली-अनुष्का के उस अभियान में इतने सारे लोग जुटे की, केवल पांच दिनों में ही 11 करोड़ रुपये से अधिक धन इकट्ठा हो गये. कोहली-अनुष्का के अलावा ऋषभ पंत, चहल, वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी दिनरात लगे हुए हैं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें