17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI ने स्पिनर अंकित चव्हाण से हटाया बैन, IPL में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

अंकित चव्हाण दिल्ली पुलिस ने अजीत चंदीला और श्रीसंत के साथ गिरफ्तार किया था. ये तीनों उस समय राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे.

  • BCCI ने किया अंकित चव्हाण से प्रतिबंध हटाने का फैसला.

  • 2013 में चव्हाण को इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

  • अंकित चव्हाण दिल्ली पुलिस ने अजीत चंदीला और श्रीसंत के साथ गिरफ्तार किया था.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अंकित चव्हाण के प्रतिबंध को खत्म करने का फैसला किया है और अब मुंबई का यह स्पिनर अब पेशेवर क्रिकेट खेल सकेगा. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के सूत्रों ने मंगलवार को एएनआई को इस घटनाक्रम की पुष्टि की. सूत्र ने कहा, ‘हां, बीसीसीआई ने चव्हाण का प्रतिबंध खत्म कर दिया है और वह अब पेशेवर क्रिकेट खेल सकेंगे. बता दें कि 2013 में, चव्हाण को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

अंकित चव्हाण दिल्ली पुलिस ने अजीत चंदीला और श्रीसंत के साथ गिरफ्तार किया था. ये तीनों उस समय राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे. सितंबर 2013 में, चव्हाण और श्रीसंत को बीसीसीआई की अनुशासन समिति द्वारा आजीवन क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था.हालांकि, जुलाई 2015 में दिल्ली कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दे दी और आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया. श्रीसंत का प्रतिबंध पिछले साल बीसीसीआई द्वारा हटा लिया गया था, और इसके परिणामस्वरूप, तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल का प्रतिनिधित्व भी किया.

Also Read: ICC WTC Final: बॉलीवुड के गुगली पर बोल्ड हुए रहाणे-पुजारा समेत कई खिलाड़ी, BCCI ने शेयर किया रैपिड-फायर राउंड का मजेदार वीडियो

बता दें कि 35 साल बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर अंकित चव्हाण ने मुंबई के लिए 18 प्रथम श्रेणी मैच खेले है. चव्हाण ने एमसीए से गुहार लगाई थी कि उनके साथ श्रीसंत का जैसा व्यवहार किया जाए. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रीसंत को ऑफिशियल क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें