बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि बीसीसीआई हर तरह से आईपीएल को आयोजन कराने के लिए प्रतिबद्ध है, इसके लिए हम हर संभव विकल्प तलाश रहे हैं, गांगुली ने ये बातें एक पत्र के माध्यम से कही,
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इस साल हर तरह से आईपीएल कराने में सक्षम है, भले ही इसे क्यों न खाली स्टेडियम में कराना पड़े, इसके लिए पहले से ही हर संभव विकल्प की तलाश कर रहे हैं,
पत्र में लिखा गया है कि फैंस, फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, ब्रॉडकास्टर, प्रयोजक सभी इसकी मेजबानी के लिए उत्सुक हैं.
गांगुली ने कहा कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देश खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उत्सुक हैं. हमें विश्ववास है कि इसका आयोजन होगा और बीसीसीआई जल्द ही इसके बारे में फैसला ले सकता है.
गांगुली के पत्र में जह भी कहा गया है कि ICC के साथ जो मीटिंग हुई थी, उसमें टी-20 विश्व कप को लेकर चर्चा हुई है. टी-20 विश्व अगर नहीं होता है तो आईपीएल की भी खिड़की खुल सकती है, हलांकि ICC ने यह भी कहा है कि हम इसके लिए सभी विकल्पों की टलाश कर रहे हैं. बता दें इंग्लैंड के जोस बटलर ने भी आईपीएल को टी- 20 विश्व कप के बाद सबसे बड़ा टूर्नामेंट बताया था, जबकि चेन्नई के गेंदबाज दीपक चाहर भी अपनी बहन के साथ क्रिकेट का अभ्यास करते देखे गए थे, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
और अपने कैप्शन में भी लिखा था कि वो आईपीएल को बहुत मिस कर रहे हैं.
बता दें कि मुंबई इंडियंस आज से ही आईपीएल का अभ्यास शुरू कर देगी. ये प्रशिक्षण मुंबई के रिलायंस स्टेडियम में आयोजित होगी. फ्रेंचाइज़ी ने कहा कि मुंबई में रहने वाले खिलाड़ी, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, क्रुनाल पांड्या, धवल कुलकर्णी और आदित्य तारे इस अभ्यास में शामिल हो सकते हैं.
सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स भी अपना अभ्यास शुरू कर चुकी थी. जिसे बाद में कोविड- 19 के बढ़ते संक्रमण के कारण रोक दिया गया. हालांकि चेन्नई की फ्रेंचाइज़ी कब अपना अभ्यास शुरीृू करेगी इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं है.
Posted By : Sameer Oraon