Explained: टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर पद के लिए कौन कर सकता है आवेदन? जानें क्या होनी चाहिए योग्यता

BCCI Selection Committee: बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ता के रिक्त पद को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं. इस साल फरवरी में चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद अब बीसीसीआई जल्द ही मुख्य चयनकर्ता का पद भरना चाह रही है. ऐसे में आइए जानते हैं इस पद के लिए कौन आवेदन कर सकता है और उम्मीदवार में क्या योग्यता होनी चाहिए.

By Sanjeet Kumar | June 24, 2023 2:59 PM

BCCI Chief Selector For Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी के चीफ सेलेक्टर पद के लिए आवेदन मंगाए हैं. इसी साल फरवरी में चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद से ही यह पद खाली है. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए से दी है. इस पद के इच्छुक उम्मीदवार बीसीसीआई के ट्वीट पर क्लिक कर अप्लाई कर सकता है. बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख 11 जुलाई है. ऐसे में आइए जानते हैं इस पद के लिए कौन आवेदन कर सकता है और उम्मीदवार में क्या योग्यता होनी चाहिए.

कौन कर सकता है आवेदन?

बीसीसीआई के संविधान के अनुसार, उन्होंने हर पैनल के लिए चयन समिति के सदस्यों और अध्यक्ष के चयन में कुछ मानदंड रखे हैं. चयन समिति का मुख्य उद्देश्य टेस्ट, वनडे, टी20 या किसी अन्य प्रारूप में खेलने वाली भारतीय टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावित खिलाड़ियों को चुनना है.

योग्यताएं

  1. आवेदक के पास कम से कम 7 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए.

  2. आवेदक कम से कम 30 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेल चुका हो.

  3. आवेदक के पास 10 वनडे इंटरनेशनल और 20 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच का अनुभव होना चाहिए.

  4. आवेदक ने कम से कम पांच साल पहले क्रिकेट से संन्यास लिया हो.


ये होती हैं जिम्मेदारियां

  1. सबसे अच्छी संभावित टीम का चयन करना.

  2. भारत की सीनियर टीम के लिए अच्छी बेंच स्ट्रेंथ चुनने की योजना बनाना.

  3. एक बेहतर टीम की उचित रूपरेखा तैयार करना.

  4. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच देखने के लिए यात्रा करना.

  5. टीम के प्रदर्शन का मूल्यांकन करना

  6. हर तीन महीने में अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई की शीर्ष परिषद को सौंपना.

  7. टीम सिलेक्शन को लेकर मीडिया से बातचीत करना.

  8. प्रत्येक प्रारूप में हर टीम के लिए कप्तान का चयन.

  9. बीसीसीआई के नियमों और शर्तों का पालन.

  10. भविष्य के लिए बेहतर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखना.

सेलेक्शन कमेटी में शामिल 4 सदस्य कौन हैं?

बीसीसीआई ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली कमेटी को बर्खास्त कर दिया था. इसके बाद 4 सदस्यों को नियुक्त किया गया. शिव सुंदर दास को कार्यवाहक मुख्य चयनकर्ता बनाया गया. अब 5वें पद के लिए नियुक्त की जा रही है. वर्तमान में शिव सुंदर दास, सुब्रोतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शामिल हैं.

Also Read: Asian Games 2023: BCCI का बड़ा फैसला, पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी भारतीय क्रिकेट टीम

Next Article

Exit mobile version