BCCI Announces The Release Of Tender For Media Rights: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार 2 अगस्त को बीसीसीआई अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए मीडिया अधिकारों के लिए टेंडर आमंत्रण जारी करने की घोषणा की. बीसीसीआई की ओर से मीडिया राइट्स हासिल करने के लिए सभी जानकारी टेंडर प्रक्रिया के लिए जारी सूचना में दी गई है. भारत में क्रिकेट की संचालन संस्था ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बीसीसीआई अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए मीडिया अधिकारों के लिए निविदा आमंत्रण जारी करने की घोषणा की है.’
25 अगस्त तक का समय
बीसीसीआई ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों के मीडिया अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से टेंडर आमंत्रित किये हैं. निविदा प्रक्रिया के विस्तृत नियम और शर्तें जिनमें पात्रता आवश्यकताएं, बोलियां जमा करने की प्रक्रिया, अधिकार और दायित्व आदि शामिल हैं, ITT (Invitation to Tender) में दिये गये हैं. इस ITT के लिए नॉन-रिफंडेबल 15 लाख रुपये का शुल्क भरना होगा, जिसमें जीएसटी या अन्य लागू होनेवाले कर शामिल नहीं हैं.ये ITT 25 अगस्त 2023 तक खरीद के लिए उपलब्ध रहेगा. इच्छुक पार्टियों को आईटीटी की खरीद के लिए किए गए भुगतान का विवरण ईमेल भी करना होगा. भुगतान की पुष्टि होने पर उन्हें ITT से जुड़े दस्तावेज भेज दिये जाएंगे.
🚨 NEWS 🚨 – BCCI announces the release of Invitation to Tender for Media Rights for the BCCI International and Domestic Matches.
More details here 🔽https://t.co/sQ1YRPMTYP
— BCCI (@BCCI) August 2, 2023
ITT की होगी स्क्रूटनी
BCCI ने साफ किया है कि टेंडर जमा करने के इच्छुक किसी भी पार्टी के लिए पहले आईटीटी खरीदना आवश्यक है. इनमें से केवल वही लोग बोली लगाने के पात्र होंगे, जो आईटीटी में निर्धारित अन्य नियमों और शर्तों के साथ ही पात्रता मानदंडों को पूरा करेंगे. ये भी स्पष्ट किया गया है कि केवल आईटीटी खरीदने से कोई भी व्यक्ति बोली लगाने का हकदार नहीं हो जाएगा. बीसीसीआई बिना कोई कारण बताए, किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द करने या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
अगस्त में आयरलैंड दौरा
आपको बता दें कि भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा 13 अगस्त को खत्म होगा. इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवा टीम इंडिया खेल सकती है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करनेवाले कुछ खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिल सकता है.
अक्टूबर में भारत दौरे पर आएगी कंगारू टीम
वर्ल्ड कप से ठीक पहले अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आयेगी. इस दौरान तीन वनडे मैच खेले जायेंगे. वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है. वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी टीम इंडिया
भारत अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर को डरबन में टी20 मैच के साथ करेगा. टी20 सीरीज का दूसरा मैच 12 दिसंबर को गकेबरहा में होगा जबकि तीसरा और अंतिम मैच 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जायेगा. तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 17 दिसंबर से जोहान्सबर्ग में शुरू होगी जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः 19 और 21 दिसंबर को खेला जायेगा. वनडे सीरीज के बाद भारत 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरेगा. दूसरा टेस्ट केपटाउन में 3 जनवरी 2024 से खेला जायेगा.