Loading election data...

BCCI ने किया बड़ा एलान, अब भारतीय महिला खिलाड़ियों को भी पुरुषों के समान मैच फीस

बीसीसीआई ने महिला क्रिकेटरों को पुरुष खिलाड़ियों के समान मैच फीस देने की घोषणा की है. जह शाह ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है.

By Sanjeet Kumar | October 27, 2022 1:01 PM

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बड़ी घोषणा की है. दरअसल, बीसीसीआई ने महिला क्रिकेटरों को पुरुष खिलाड़ियों के समान मैच फीस देने का एलान किया है. जय शाह ने ट्विट कर लिखा, ‘मुझे भेदभाव से निपटने की दिशा में @BCCI के पहले कदम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम अपने अनुबंधित @BCCIWomen क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं. पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं.


टेस्ट मैच में 15 लाख रुपये, T20I मैच के लिए 3 लाख रुपये वेतन

बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष क्रिकेटरों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा. बता दें कि अब महिला क्रिकेटर को टेस्ट मैच में 15 लाख रुपये, वनडे मुकाबलों के लिए 6 लाख वहीं T20I मैच के लिए उन्हें 3 लाख रुपये वेतन भुगतान किए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version