Loading election data...

BCCI Meeting: बीसीसीआई बैठक में छाया रहेगा ऋद्धिमान साहा का मामला, पत्रकार पर क्रिकेटर को धमकाने का आरोप

ऋद्धिमान साहा ने आरोप लगाया था कि मजमूदार ने साक्षात्कार नहीं देने पर उन्हें धमकाया था. बीसीसीआई को उम्मीद है कि यह मसला शीर्ष परिषद की बैठक में ही समाप्त हो जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2022 8:20 PM

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI Meeting) की शीर्ष परिषद की 23 अप्रैल को बैठक होगी जिसमें वह भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (wriddhiman saha) से जुड़ी जांच समिति की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी. साहा ने पत्रकार बोरिया मजूमदार (boria majumdar) पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया था.

बीसीसीआई ने साहा मामले की जांच के लिए बनाया था तीन सदस्यीय समिति

बीसीसीआई ने इस मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति गठित की थी जिसमें उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और शीर्ष परिषद के सदस्य प्रभतेज भाटिया शामिल थे. भारतीय टीम से बाहर चल रहे 37 वर्षीय साहा पिछले महीने समिति के सामने पेश हुए थे. पत्रकार मजमूदार भी समिति के सामने पेश हुए थे.

Also Read: Wriddhiman Saha News: रिद्धिमान साहा ने धमकी देने वाले पत्रकार का नाम बताया, BCCI से शेयर किया डिटेल्स

साहा ने पत्रकार पर क्या लगाया था आरोप

ऋद्धिमान साहा ने आरोप लगाया था कि मजमूदार ने साक्षात्कार नहीं देने पर उन्हें धमकाया था. बीसीसीआई को उम्मीद है कि यह मसला शीर्ष परिषद की बैठक में ही समाप्त हो जाएगा.

Also Read: ICC Meeting: जय शाह को आईसीसी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बन सकते हैं नये अध्यक्ष, रमीज राजा को झटका

बीसीसीआई बैठक में होगी साहा मामले की जांच रिपोर्ट पर समीक्षा

बीसीसीआई बैठक में चौथे नंबर पर ऋद्धिमान साहा से जुड़े मसले पर समिति की रिपोर्ट की समीक्षा विषय शामिल है. साहा ने 23 फरवरी को कई ट्वीट किये जिसमें उन्होंने एक पत्रकार पर आरोप लगाये थे. यह पत्रकार मजमूदार था. सात सूत्री एजेंडा में बहु दिनी टूर्नामेंटों का मेजबानी शुल्क और भागीदारी शुल्क से जुड़ा मुद्दा भी शामिल है.

बैठक में रणजी ट्रॉफी नॉकआउट चरण के मैच स्थलों पर भी होगी चर्चा

बैठक में रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट चरण के मैच स्थलों को भी अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है. नॉकआउट चरण के मैच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद 30 मई से 26 जून के बीच खेले जाएंगे. रणजी ट्रॉफी के लीग चरण के मैच फरवरी-मार्च में आयोजित किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version