Amitabh Choudhary: अमिताभ चौधरी के निधन पर BCCI ने जताया शोक, सौरव गांगुली और जय शाह ने कह दी बड़ी बात

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अमिताभ चौधरी के निधन पर दुख जताते हुए कहा, खबर सुनकर मैं पूरी तरह सदमे में हूं. वह बेहतरीन प्रशासक थे. अमिताभ चौधरी जमीनी स्तर पर बदलाव लाना चाहते थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2022 6:27 PM
an image

बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक सचिव और झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी (Amitabh Choudhary) का मंगलवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह 62 वर्ष के थे. चौधरी के निधन के पर बीसीसीआई ने शोक व्यक्त किया है. बीसीसीआई ने ट्वीट किया और लिखा, पूर्व कार्यवाहक सचिव एक अनुभवी प्रशासक और एक प्रतिष्ठित आईपीएस अधिकारी थे, उनके निधन पर बोर्ड गहरा दुख व्यक्त करता है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जताया शोक

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, अमिताभ चौधरी के निधन के बारे में जानकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं. मेरा उनके साथ एक लंबा जुड़ाव था. जब मैं भारत का नेतृत्व कर रहा था, तब जिम्बाब्वे के दौरे पर मैं उन्हें सबसे पहले जाना. वह टीम मैनेजर थे. समय के साथ हमारी बातचीत बढ़ती गई और खेल के प्रति उनका जुनून स्पष्ट था. आज हमारे पास रांची में एक विश्व स्तरीय स्टेडियम और परिसर है और यह उनकी दूरदृष्टि और अथक प्रयासों की बदौलत है. झारखंड जल्द ही शीर्ष पर आ गया है और मुझे यकीन है कि जब राज्य के अधिक क्रिकेटर भारत के लिए खेलेंगे तो वह अधिक खुश होंगे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और सहानुभूति उनके दोस्तों और परिवार के साथ है.

Also Read: JPSC के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने पलामू में राष्ट्रीय महिला फुटबाल टूर्नामेंट का कराया था आयोजन

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अमिताभ चौधरी पर जताया शोक

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अमिताभ चौधरी के निधन पर दुख जताते हुए कहा, खबर सुनकर मैं पूरी तरह सदमे में हूं. वह बेहतरीन प्रशासक थे. अमिताभ चौधरी जमीनी स्तर पर बदलाव लाना चाहते थे. झारखंड में क्रिकेट बहुत शुरुआती दौर में था जब उन्होंने पदभार संभाला था और हमने उनके नेतृत्व में एक वास्तविक परिवर्तन देखा है. वह हमेशा बहुत जोश के साथ बोलते थे.

कब और कैसे हुई अमिताभ चौधरी का निधन

रांची स्थित सेंटेविटा अस्पताल के चिकित्सक डा वरुण कुमार ने बताया कि झारखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को दिल का दौरा पड़ने के बाद सुबह लगभग पौने आठ बजे आपात चिकित्सा कक्ष में लाया गया जहां उन्हें बचाने के लिए चिकित्सकों के दल ने पूरा प्रयास किया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका और लगभग नौ बजे उनका निधन हो गया. सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद उनकी तबीयत थोड़ी खराब हो गयी थी. लेकिन अशोक नगर स्थित अपने निवास पर ही उन्होंने आराम किया.

अमिताभ चौधरी का पूरा परिचय

चौधरी का जन्म छह जुलाई 1960 को हुआ था और वह झारखंड कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रहे. झारखंड में क्रिकेट को प्रतिस्थापित करने में चौधरी का योगदान अद्वितीय माना जाता है. उनके प्रयास से ही रांची में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान का निर्माण करा पाया था.

Exit mobile version